scorecardresearch

राष्ट्रपति मुर्मू ने किया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा, सरदार पटेल की प्रतिमा पर अर्पित की श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति मुर्मू ने गुजरात में नर्मदा जिले के एकतानगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची 182 मीटर की प्रतिमा - स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया.

Draupadi Murmu Draupadi Murmu

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू गुजरात के दौरे पर है. राष्ट्रपति मुर्मू ने गुजरात में नर्मदा जिले के एकतानगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची 182 मीटर की प्रतिमा - स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया. उन्होंने सरदार साहब की विशाल प्रतिमा के चरणों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत और राज्य प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा सहित अधिकारी मौजूद रहें.

आदिवासी समुदायों ने किया स्वागत 
वॉल ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का स्वागत सागबारा और तिलकवाड़ा के आदिवासी भाई-बहनों ने किया. उन्होंने राष्ट्रपति के स्वागत में मेवासी और होली नृत्य जैसे पारंपरिक आदिवासी नृत्य किए. राष्ट्रपति ने प्रतिमा परिसर में स्थित प्रदर्शनी हॉल का अवलोकन किया, जहां उन्होंने भारत की आजादी की गाथा, गुलामी से आजादी तक की यात्रा और भारत की एकता के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के संघर्ष और योगदान के बारे में जानकारी प्राप्त की.

राष्ट्रपति और गणमान्यों ने सरदार साहब के हृदय स्थल, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की दर्शक दीर्घा से सरदार सरोवर, नर्मदा बांध और विद्यांचल-सातपुड़ा पर्वत श्रृंखला की प्राकृतिक सुंदरता को देखा. मुलाकात के दौरान, एसओयू गाइड ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सम्पूर्ण निर्माण कार्य, परियोजना की विशेषताओं तथा प्रतिमा परिसर की पर्यटन सुविधाओं की पृष्ठभूमि के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी.

NID के दीक्षांत समारोह का बनेंगी हिस्सा 
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नर्मदा की अतिथि बनीं, जहां रात्रि विश्राम के बाद आज दूसरे दिन उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अवलोकन किया. आज शाम को राष्ट्रपति अहमदाबाद पहुंचेगी, जहा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन - NID के 44 वें दीक्षांत समारोह में मौजूद रहेंगी. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद उपस्थित रहेंगे.