
जी-20 की शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे. वह तीन प्रमुख सत्रों में शामिल होंगे.पीएम मोदी बाली में 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह लगभग 10 विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों से जुड़ने के लिए एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. भारत एक दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता करेगा. वह इंडोनेशिया से अध्यक्षता ग्रहण करेगा.
विश्व के नेताओं संग करेंगे वार्ता
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में तीन प्रमुख सत्रों खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल में भाग लेंगे. मोदी और अन्य नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण, डिजिटल परिवर्तन आदि से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे. अमेरिका व पश्चिमी देशों की तरफ से यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस को घेरने की पूरी कोशिश होगी. सनद रहे कि पीएम मोदी ने दो दिन पहले ही भारत की अध्यक्षता में होने वाली जी-20 बैठक का लोगो जारी किया है.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन बैठक में नहीं लेंगे हिस्सा
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को ऐलान किया है कि वह इस बैठक में हिस्सा नही लेंगे बल्कि उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जाएंगे. दूसरी तरफ,अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाडइन, ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओल्फ शोल्ज समेत अन्य वैश्विक नेता बाली पहुंचने की पुष्टि कर चुके हैं.
ब्रिटेन के पीएम बोले-पुतिन के युद्ध ने दुनिया भर में तबाही मचाई है
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी-20 वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को इंडोनेशिया रवाना हुए. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सरकार की वहां निंदा करने का संकल्प लिया. सुनक ने एक बयान में कहा, पुतिन के युद्ध ने दुनिया भर में तबाही मचाई है, जीवन को नष्ट कर दिया है और अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल कर दिया है. उन्होंने कहा, यह जी-20 शिखर सम्मेलन हमेशा की तरह कारोबार के बारे में नहीं होगा. हम पुतिन के शासन की निंदा करेंगे.रब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.
क्या है जी-20
जी-20 विश्व की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है. इस समूह में भारत और इंडोनेशिया के अलावा अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, चीन, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, यूके, तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. जी-20 वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है.