Priyanka Gandhi Vadra takes oath in Kerala Kasavu saree
Priyanka Gandhi Vadra takes oath in Kerala Kasavu saree वाडनाड सीट पर चुनाव जीतने के बाद प्रियंका गांधी ने 28 नवंबर को लोकसभा संसद के रूप में शपथ ली. इस दौरान उन्होंने 'कासुवा साड़ी' पहन रखी थी. इस साड़ी को उनकी दादी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जोड़ कर देखा जाता है. इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी में काफी समानता भी है, दोनों के चेहरे और बालों का अंदाज एक-दूसरे से मिलता है.
साथ ही पहली बार नहीं है कि उनकी साड़ी ने इंदिरा गांधी की याद दिलाई हो. देश जानता है कि गांधी परिवार और बच्चन परिवार के बीच काफी नजदीकी है. ऐसे में प्रियंका गांधी बच्चन परिवार के कई कार्यक्रमों में शिरकत करती हुईं नजर आईं है.
बच्चन परिवार के एक कार्यक्रम में प्रियंका गांधी ने इस तरह से शिरकत की, कि उनकी मौजूदगी अखबारों की हेडलाइन बन गई. इसकी वजह थी कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी ने वही साड़ी पहनी थी, जो उनकी दादी ने कई दशकों पहले पहनी थी.
साल 2015 में एक्टर कुणाल कपूर के साथ के अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन की शादी हुई थी. इस दौरान इस रौनक भरी शादी का रिसेप्शन भी हुआ. रिसेप्शन में प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति के साथ कार्यक्रम में पहुंची.
जब इस कार्यक्रम के फोटो सोशल मीडिया पर छाने लगे तो लोगों ने पहचान लिया कि यह वही साड़ी है जो इंदिरा गांधी ने एक समय में खुद पहनी थी. इसके बाद से उनकी तुलना उनकी दादी के साथ की जाने लगी. मिली जानकारी के अनुसार इस साड़ी को इंदिरा गांधी ने 1966 में अपनी एक अमेरिका की यात्रा के दौरान पहना था.