scorecardresearch

Bhagwant Mann Government: पंजाब में एक्शन मोड़ में मान सरकार, बाढ़ के बाद पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए AAP सरकार की मुहिम शुरू

पंजाब में बाढ़ का पानी कम हो गया है. भगवंत मान सरकार पंजाब को वापस पटरी पर लाने के लिए जुट गई है. भगवंत मान सरकार तेजी से काम कर रही है. बाढ़ के बाद पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए पंजाब की आप सरकार ने मुहिम शुरू की. पशुपालकों को राहत देने का काम किया जा रहा है.

पंजाब के CM भगवंत मान (Photo Credit: PTI) पंजाब के CM भगवंत मान (Photo Credit: PTI)

पंजाब के कई इलाकों से बाढ़ का पानी उतर चुका है. पंजाब की भगवंत मान सरकार का काम अब भी तेज़ी पर है. राहत और पुनर्वास को लेकर सरकार ने किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पूरा सरकारी सिस्टम मिशन मोड़ में लगातार काम कर रहा है. हर गांव, हर किसान और हर पशुपालक तक मदद पहुंचे. इसी संकल्प के साथ सरकार मैदान में डटी हुई है.

हर जिले में कंट्रोल रूम

हर जिले में 24x7 कंट्रोल रूम एक्टिव हैं. पहली बार किसान भाइयों को मोबाइल के ज़रिए सरकारी डॉक्टरों से सीधे सलाह मिल रही है. वेटरनरी डॉक्टरों की टीमें गांवों में तैनात हैं जो पशुओं की जांच, इलाज और ज़रूरतमंदों तक दवाइयां और चारा मुफ्त में पहुंचा रही हैं. सरकार ने हर जिले से रोज़ाना प्रगति रिपोर्ट मंगवाने का सिस्टम बनाया है. साथ ही एक स्पेशल मॉनिटरिंग टीम हर स्तर पर निगरानी कर रही है, जिससे योजनाएं सिर्फ कागज़ पर न रहें बल्कि जमीन पर असर दिखे. 

बाढ़ की वजह से जिन पशुओं की सेहत पर असर पड़ा है. उनके लिए फ्री टीकाकरण, यूरोमिन लिक, मिनरल मिक्सचर, एंटीबायोटिक्स और सिलाज पैक बांटे जा रहे हैं. साफ पानी के लिए क्लोरीन की गोलियां दी जा रही हैं. सूबे के हर गांवों में पशुओं के लिए हरा चारा, सूखा फीड और हाई-क्वालिटी पोषण पहुंचाया जा रहा है. पंजाब के हर गांव में राहत कैंप लगाए जा रहे हैं जहां पंचायतें, एनजीओ और सरकार की टीमें मिलकर पशुपालकों को राहत दे रही हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

CM मान ने संभाला मोर्चा

पंजाब में तीन स्पेशल वीडियो के ज़रिए सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई जानकारी से वंचित न रहे. सबसे अहम बात ये है कि ये राहत सिर्फ उन 2300 गांवों तक सीमित नहीं हैं. जहां भी जरूरत है, वहां मदद पहुंचेगी. यही फर्क है अन्य सरकारों और 'आम आदमी पार्टी की सरकार' में, जहां हर काम किसानों और जनता की भलाई के लिए किया जाता है. आज पूरा पंजाब देख रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. उनके साथ मंत्री, विधायक, अधिकारी सब मैदान में डटे हैं. 

Bhagwant Mann

पूरी पंजाब सरकार ज़मीन पर दिखाई दे रही है. जिस अंदाज़ से गांव-गांव जाकर पशुओं की सेवा हो रही है. बाढ़ के बाद बीमारियों से उन्हें बचाने की मुहिम चलाई जा रही है. वो साफ़ दिखाता है कि यह सरकार जनता की भलाई के लिए काम कर रही है. यह सिर्फ ड्यूटी नहीं, एक-एक पंजाबी के दुख को समझने की सच्ची कोशिश है. इसी भरोसे से पंजाब दोबारा खड़ा हो रहा है और वो भी पहले से मज़बूत तरीके से.यही फर्क होता है जब सरकार का मुखिया खुद पिंडे विच आ खड़ा होवे. आज हर पंजाबी दिल से कह रहा है, ए सरकार नहीं, साडे वर्गी सरकार है. गल्लां नहीं, कम करदी है. ते ओह वी धरती ते खड़े हो के. पंजाब फिर खड़ा हो रहा है क्योंकि सरकार खुद आगे बढ़कर काम कर रही है.

#