scorecardresearch

Punjab: जालंधर में पावर ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की शुरुआत, केजरीवाल ने कहा- ऐसा काम दूसरी सरकारें सोच भी नहीं सकतीं

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 2 दिन के पंजाब दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन अरविंद केजरीवाल ने सूबे के सीएम भगवंत मान के साथ मिलकर जालंधर में 5000 करोड़ रुपए की लागत का पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट शुरू किया.

Kejriwal along with CM Mann inaugurated the power transmission and distribution Project Kejriwal along with CM Mann inaugurated the power transmission and distribution Project

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने जालंधर में 5000 करोड़ रुपये की लागत का पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट शुरू किया है. इसके बाद वे एक यूनिवर्सिटी में आयोजित वन इंडिया 2025 राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में शिरकत की.

पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की शुरुआत-
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब बिजली क्षेत्र में एक लंबी छलाँग लगाने जा रहा है. हमारी सरकार ने ₹5000 करोड़ के Power Transmission और Distribution के कार्यों के लक्ष्य को पूरा किया है. पिछली सरकारों में ख़बरें आती थी कि पंजाब में अंधेरा छाने वाला है, थर्मल प्लांट में सिर्फ़ 2 दिन का कोयला बचा.  लेकिन हमारी सरकार ने झारखंड में पंजाब की Coal Mine को शुरू करवाया, अब हमारे पास 27 दिन का कोयला उपलब्ध है.

25 हजार किमी की केबल बिछाने जा रही सरकार- केजरीवाल
कार्यक्रम में मौजूद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो काम आज पंजाब में किया जा रहा है, वह ऐतिहासिक है. देश के बाकी हिस्सों की सरकारें ऐसा काम सोच भी नहीं सकतीं. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की पहले की सरकारों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि AAP सरकार 25,000 किमी की केबल बिछाने जा रही है. अकाली दल और कांग्रेस की सरकारों ने 25 साल में शायद 25,000 Km केबल लगाई होगी.

उन्होंने कहा कि हम 8,000 नए ट्रांसफॉर्मर लगाने जा रहे हैं और 77 नए Sub-Station बनेंगे। बहुत बड़े स्तर पर Infrastructure को Upgrade किया जा रहा है.

दूसरे दिन केजरीवाल का कार्यक्रम-
पंजाब दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को केजरीवाल और मान बठिंडा में 3100 नए खेल मैदानों की नींव रखेंगे. इन खेल मैदानों की कुल लागत 1,184 करोड़ रुपये तय की गई है. बाद में, दोपहर में दोनों नेता चंडीगढ़ में एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट कोर्स का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें: