Power Rates Slashed By ₹ 3 For Consumers In Punjab 
 Power Rates Slashed By ₹ 3 For Consumers In Punjab पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिवाली से पहले पंजाब के लोगों को दिवाली गिफ्ट दे दिया. सीएम चन्नी ने आज से पंजाब में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने का फैसला किया है. नई दरें आज से ही लागू हो जाएंगी. आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के मुफ्त बिजली के चुनावी वादे पर चुटकी लेते हुए चन्नी ने कहा कि उनकी (केजरीवाल) सरकार के सर्वेक्षण से उन्हें पता चला कि लोग 'मुफ्त नहीं सस्ती बिजली' चाहते हैं.
बिजली दरों के साथ डीए में भी वृद्धि
मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि इस कदम से पंजाब के 95 प्रतिशत निवासियों को फायदा होगा. राज्य विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कई अन्य घोषणाएं भी की गईं. पंजाब में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर सभी पार्टियां काफी तेजी से चुनाव प्रचार में लगीं हुई हैं. इसके अलावा चन्नी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 11 प्रतिशत की वृद्धि  करने की घोषणा की. इसके लिए 440 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.
चन्नी ने कहा, "पंजाबियों के लिए बढ़ा हुआ बिजली बिल एक मुख्य समस्या है. बिल की वजह से लोगों में अराजकता और गरीबी फैलती है, जिसकी वजह से कई लोग आत्महत्या कर लेते हैं. हमने इसे हल करने का फैसला किया है और इस बारे में आज की कैबिनेट में फैसला किया जाएगा."
दिल्ली से सात गुना ज्यादा बिजली सब्सिडी 
ग्राहकों को सस्ती दरों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का वादा करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार जीवीके गोइंदवाल साहिब (GVK Goindwal Sahib)के साथ बिजली खरीद समझौते को समाप्त कर देगी. चन्नी ने कहा कि बिजली सब्सिडी पर हर साल 3,316 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा, "पंजाब पहले से ही बिजली सब्सिडी पर 10,628 करोड़ रुपए वहन कर रहा है और अब कुल सब्सिडी 14,000 करोड़ रुपए हो जाएगी, जो दिल्ली की तुलना में सात गुना है. दिल्ली बिजली सब्सिडी पर 2,200 करोड़ रुपए खर्च करती है."
बदलाव के बाद कम होगा उपभोक्ता का बोझ
नई दरों से उपभोक्ता के ऊपर बोझ कम होगा. कल तक 100 यूनिट तक का रेट 4.19 रुपये प्रति यूनिट था, आज के बदलाव के बाद ये 1.19 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगा. 100 से 300 यूनिट के लिए उपभोक्ताओं से 7 रुपये प्रति यूनिट वसूला जाता था. अब उनसे 4 रुपए प्रति यूनिट शुल्क लिया जाएगा, जबकि 300 से ज्यादा यूनिट के लिए चार्ज 8.76 रुपये प्रति यूनिट है जो अब 5.76 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगा.