scorecardresearch

Punjab: 100 बेड का ESI अस्पताल, लुधियाना में नई सब-तहसील बनाने की मंजूरी, मान कैबिनेट के बड़े फैसले

पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी. इसमें खेल विभाग में 100 से ज्यादा पदों को भरने की मंजूरी दी गई. इसके साथ ही लुधियाना नॉर्थ में नई सब-तहसील बनाने की मंजूरी मिली. कैबिनेट ने डेराबस्सी में 100 बिस्तरों वाले ईएसआई अस्पताल के निर्माण को भी हरी झंडी दी.

Punjab Cabinet Meeting Punjab Cabinet Meeting

चंडीगढ़ में भगवंत मान कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इसमें पंजाब यूनिफाइड बिल्डिंग रूल्स 2025 को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही लुधियाना नॉर्थ में नई सब-तहसील बनाने को मंजूरी भी दी गई. भगवंत मान की कैबिनेट ने खेल विभाग में 100 से अधिक पदों को भरने की मंजूरी दी.

पंजाब एकीकृत भवन नियम 2025 को मंजूरी-
सीएम भगवंत मान ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में पंजाब एकीकृत भवन नियम 2025 को मंजूरी दी गई. इसके तहत मकान निर्माण के लिए जटिल प्रणाली को आसान बनाया गया है. अब मकान निर्माण के लिए सेल्फ-सर्टिफिकेशन के तहत नक्शा पास होगा. इस नियम के मुताबिक इमारत की ऊंचाई 15 मीटर से बढ़ाकर 21 मीटर कर दी गई है.

डेराबस्सी में बनेगा 100 बिस्तरों वाला ESI अस्पताल-
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि डेराबस्सी में 100 बिस्तरों वाला ESI अस्पताल बनेगा. इसके साथ ही निजी नशा मुक्ति केंद्रों में मरीजों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी और दवाओं का चेकअप सरकार की निगरानी में होगा.

कैबिनेट में कई अहम फैसलों पर मुहर-
CM भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कई अहम फैसले लिए गए.

  • पंजाब यूनिफाइड बिल्डिंग रूल्स 2025 को मंजूरी
  • लुधियाना नॉर्थ में नई सब-तहसील बनाने को मंजूरी
  • बरनाला नगर काउंसिल को नगर निगम के रूप में अपग्रेड करने की मंजूरी
  • भारतीय स्टाम्प एक्ट, 1899 (पंजाब) और रजिस्ट्रेशन फीस नियमों में संशोधन को मंजूरी
  • खेल विभाग में 100 से अधिक पदों को भरने की मंजूरी
  • डेराबस्सी में 100 बेड वाले ईएसआई अस्पताल के निर्माण को हरी झंडी
  • Rehabilitation Rules 2025 के नियमों में बदलाव को मंजूरी

ये भी पढ़ें: