
पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल पर प्रदेशवासियों के लिए 10 लाख रुपये तक का कैशलेस हेल्थ कवर शुरू किया है. इससे राज्य के लोग प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे. आज से तरनतारन और बरनाला जिलों में पायलट रजिस्ट्रेशन कैंप लग गए हैं.
बरनाला और तरनतारन में कैंप-
मान सरकार की नई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना सूबे के दो जिलों बरनाला और तरनतारन में शुरू की गई. रजिस्ट्रेशन के लिए इन दोनों जिलों में कैंप लगाए गए. इस पहल को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और रजिस्ट्रेशन कैंपों पर लोग कतार में खड़े होकर आवेदन कर रहे हैं.
दोनों जिलों में 128 मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. इसके जरिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन कैंप 10-12 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है. उसके बाद इसे पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा.
फैमिली के हर सदस्य को मिलेगा लाभ-
योजना के तहत 2,000 से अधिक स्वास्थ्य प्रक्रियाएं और सर्जरी शामिल होंगी. मुख्यमंत्री का कहना है कि हर परिवार को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. इसके फैमिली में सदस्यों की संख्या की कोई सीमा नहीं है.
रजिस्ट्रेशन के लिए क्या चाहिए?
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी. इसके अलावा किसी और दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है. इस योजना में पंजाब सरकार 500 निजी अस्पतालों को शामिल करेगी. जबकि आने वाले समय में अस्पतालों की संख्या 1000 तक बढ़ाने का टारगेट है.
10 लाख कवर देने वाला देश का पहला राज्य-
सरकारी और एम्पनेल्ड निजी अस्पतालों में यह मुफ्त और कैशलैस इलाज उपलब्ध होगा. जिससे पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है, जो 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर दे रहा है.
ये भी पढ़ें: