
पेपर लेस पोस्ट ऑफिस
पेपर लेस पोस्ट ऑफिस
घर पर डाकिया आते ही रजिस्टर्ड चिट्ठी लेने के लिए कागज पर सिग्नेचर करने का दौर अब खत्म हो गया है. अब डाकिया अपने मोबाइल पर डिजिटल सिग्नेचर लेने के बाद ही आपको रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट या पार्सल देगा. डाक विभाग तेजी से डिजिटल युग की ओर कदम बढ़ा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहा है.
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पोस्ट ऑफिस अब कॉर्पोरेट लुक और आधुनिक सुविधाओं के साथ खुद को अपग्रेड कर रहा है. इसी का नतीजा है कि पूरे बिहार में समस्तीपुर पोस्ट ऑफिस ने खाता खोलने के मामले में पहला स्थान हासिल किया है. इस उपलब्धि के लिए 150 डाक कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.
पोस्टमैन ऐप से होगी पूरी डिलीवरी प्रक्रिया
डाक अधीक्षक रॉबिन चंद्र ने बताया कि डाक विभाग ने पोस्टमैन ऐप लॉन्च किया है. हर डाकिया को एंड्रॉयड मोबाइल दिया गया है, जिसमें यह ऐप इंस्टॉल है. डिलीवरी के समय डाकिया ऐप खोलकर स्कैन एंड डिलीवरी ऑप्शन में जाकर डाक का बारकोड स्कैन करेगा. इसके बाद ग्राहक मोबाइल स्क्रीन पर ही डिजिटल सिग्नेचर करेगा और तभी डाक की डिलीवरी पूरी होगी.

डाकघर की सभी सेवाओं के लिए QR कोड और UPI भुगतान
अब डाकघर की लगभग सभी सेवाओं का भुगतान QR कोड और UPI के जरिए किया जा सकेगा. इससे समय की बचत होगी और नकद लेन-देन की झंझट भी खत्म हो जाएगी.
डाक अधीक्षक के अनुसार, समस्तीपुर जिले के डाकघरों में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पत्र, रजिस्टर्ड पार्सल, रजिस्टर्ड फॉरेन पत्र, इंटरनेशनल एयर पार्सल, एरोग्राम इंटरनेशनल, फ्रैंकिंग मशीन रिचार्ज, बिजनेस पोस्ट, बिल मेल सेवा और विभागीय परीक्षा शुल्क जैसे सभी भुगतान अब कैश के साथ-साथ डिजिटल माध्यम से भी लिए जा रहे हैं.
पूसा डाकघर बनेगा हाईटेक
इसके अलावा पूसा डाकघर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी शुरू हो गई है. यहां प्राइवेट बैंकों की तरह सुविधाएं दी जाएंगी. ग्राहकों के लिए वाई-फाई और कैफेटेरिया जैसी सुविधा भी उपलब्ध होगी.