scorecardresearch

Rajasthan: विधायकों के लिए गुड न्यूज! सैलरी में होगी 10% तक की बढ़ोतरी

अभी की बात करें तो विधायकों की सैलरी 40 हजार रुपए है. सैलरी और अन्य भत्तों को मिलाकर विधायक को 1 लाख 47 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते हैं.

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharm Rajasthan CM Bhajan Lal Sharm

राजस्थान में विधायकों की सैलरी में 10% तक बढ़ने वाली है. बढ़ोतरी के बाद विधायकों की बेसिक सैलरी बढ़कर 44 हजार प्रतिमाह हो जाएगी. कुल सैलरी बढ़कर डेढ़ लाख से ऊपर हो जाएगी. अभी की बात करें तो विधायकों की सैलरी 40 हजार रुपए है. सैलरी और अन्य भत्तों को मिलाकर विधायक को 1 लाख 47 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते हैं.

विधायकों को मूल वेतन के रूप में 40 हजार, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 70 हजार, सहायक कर्मचारी भत्ता 30 हजार, टेलीफोन भत्ता 2500 रुपए, कमेटियों में आने का भत्ता 2000, राज्य से बाहर बैठक भत्ता 2500 रुपए- कुल मिलाकर 1 लाख 47 हजार रुपए मिल रहे हैं. बढ़ोतरी के बाद 1 लाख 51 हजार हो जाएगा.

सरकार ने विधि विभाग को भेजा था प्रस्ताव
राज्य सरकार ने मार्च 2025 में बजट सत्र शुरू होने से पहले विधायकों का वेतन 10 प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार करवाया था. मूल वेतन में 10% बढ़ोतरी का प्रस्ताव विधि विभाग को भेजा था. कहा जा रहा है कि विधायकों के वेतन के साथ उन्हें मिल रहे भत्तों में भी बढ़ोतरी की जा सकती है.

पेंशन में भी हो सकता है इजाफा
विधायकों की सैलरी के साथ पूर्व विधायकों की पेंशन के भी इजाफा हो सकता है. कितना इजाफा होगा, यह अभी कहना स्पष्ट नहीं है.

पूर्व विधायक को कितनी मिलती है पेंशन?
राजस्थान में एक बार विधायक रहने पर पूर्व विधायक को प्रतिमाह 35 हजार रुपए पेंशन मिलती है. 5 साल के बाद जितने साल विधायक रहे, हर साल 1600 रुपए के इजाफे के साथ पेंशन मिलती है.

कोई 10 साल विधायक रहा है तो पहले 5 साल के 35 हजार (प्रतिमाह), और फिर हर साल 1600 रुपए की बढ़ोतरी के साथ पेंशन मिलती है.

इसके अनुसार, दो बार विधायक मिलने पर 43 हजार, तीन बार विधायक रहने पर 51 हजार, चार बार विधायक रहने पर 59 हजार, पांच बार रहने पर 67 हजार, छह बार विधायक रहने पर 75 हजार पेंशन मिलती है. पहले पांच साल के बाद हर पांच साल के टर्म में 8000 रुपए जुड़ जाते हैं.

एक साल पहले हुई थी घोषणा
सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त से पहले विधानसभा सत्र शुरू हो सकता है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29 जुलाई 2024 को विधानसभा में विधायकों की सैलरी के साथ पूर्व विधायकों की पेंशन में हर साल बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी. घोषणा को करीब एक साल पूरा हो गया है.

मंत्रियों के वेतन में इजाफा नहीं
कैबिनेट सचिवालय के अधिकारियों की मानें तो मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी का कोई प्रस्ताव नहीं है. राजस्थान में मुख्यमंत्री समेत कुल 24 मंत्री हैं. उनके वेतन में कोई इजाफा नहीं होगा.

(शरद कुमार की रिपोर्ट)

-----End-----------------