scorecardresearch

राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, एक फरवरी से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक के स्कूल

नई गाइडलाइन के मुताबिक 10वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के स्कूल 1 फरवरी से खुलेंगे. इसके अलावा 6वीं क्लास से लेकर 9वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुल जाएंगे. बाजारों के खुलने का समय भी रात 8 बजे बढ़ाकर 10 दस बजे तक कर दिया गया है.

एक फरवरी से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल जाएंगे एक फरवरी से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल जाएंगे
हाइलाइट्स
  • राजस्थान में बाजार रात 10 बजे तक खुल सकेंगे

  • मार्च में होगी 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं

  • कोरोना केस बढ़ने पर बदल सकती है तारीख

राजस्थान में कोरोना के मामले कम तो नहीं हुए हैं लेकिन गहलोत सरकार ने अब पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया है. सोमवार के बाद से राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा. राजस्थान सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.

एक फरवरी से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक के स्कूल
नई गाइडलाइन के मुताबिक 10वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के स्कूल 1 फरवरी से खुलेंगे. इसके अलावा 6वीं क्लास से लेकर 9वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुल जाएंगे. बाजारों के खुलने का समय भी रात 8 बजे बढ़ाकर 10 दस बजे तक कर दिया गया है. हालांकि, रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी. ऑनलाइन क्लास भी चलते रहेंगे. सार्वजनिक समारोह, खेलकूद ,मनोरंजन, राजनीतिक सभा, रैलियां, धरना प्रदर्शन और जुलूस में ज्यादा से ज्यादा 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी.

मार्च में होगी 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं
फरवरी में अजमेर में होने वाले उर्स और जैसलमेर में होने वाले मरु महोत्सव के लिए कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ-साथ आयोजन की छूट दी गई है. राजस्थान बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं मार्च में ही होगी. अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो परीक्षा की तारीख में फेरबदल किया जा सकता है. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 9 हजार केस सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हुई है. सिर्फ जयपुर में 2300 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं.

पिछले दिनों कोरोना के मामले कम होने पर दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया. केजरीवाल सरकार ने कई पाबंदियों में ढील दी. साथ ही बाजारों से ऑड-ईवन नियम भी हटा लिया गया. सिनेमा हॉल और सरकारी दफ्तर भी खोल गए. हालांकि, स्थिति को देखते हुए अभी कई चीजों पर पाबंदियों लगी है. दिल्ली में अभी नाइट कर्फ्यू जारी है.