scorecardresearch

जानिए कौन है राजीव कुमार, जो 15 मई से संभालेंगे मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के 14 मई, 2022 को पद छोड़ने के बाद राजीव कुमार इस पद को संभालेंगे. दो सितंबर 2020 को निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने वाले कुमार 15 मई 2022 से 18 फरवरी 2025 तक इस पद पर रहेंगे.

राजीव कुमार राजीव कुमार
हाइलाइट्स
  • राजीव कुमार होंगे नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त

  • 2020 तक थे भारत सरकार के वित्त सचिव

राजीव कुमार देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे. मौजूदा मुख्य निर्वाचन आयुक्त 14 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. राजीव कुमार 15 मई से नया कार्यभार संभालेंगे. राष्ट्रपति ने इनकी नियुक्ति का परवाना यानी वारंट जारी कर दिया है.

कौन हैं नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त?
राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस हैं. दो सितंबर 2020 को निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने वाले कुमार 15 मई 2022 से 18 फरवरी 2025 तक इस पद पर रहेंगे. 19 फरवरी 2025 को कुमार का 65 वां जन्मदिन है. संविधान के मुताबिक निर्वाचन आयुक्तों का कार्यकाल छह साल या फिर 65 साल की उम्र तक होता है. यानी इनमें जो पहले आ जाए वहां तक का कार्यकाल अदा करना होता है. भारत सरकार की 36 वर्षों से अधिक की सेवा के दौरान, राजीव कुमार ने केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों और बिहार/झारखंड के अपने राज्य संवर्ग में काम किया है.

बीएससी, एलएलबी, पीजीडीएम और एमए पब्लिक पॉलिसी की शैक्षणिक डिग्री हासिल करने के बाद, राजीव कुमार को सामाजिक क्षेत्र, पर्यावरण और वन, मानव संसाधन, वित्त और बैंकिंग क्षेत्र में 36 साल का व्यापक कार्य अनुभव है. प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों के उपयोग और अधिक पारदर्शिता, वितरण की दिशा में मौजूदा नीति व्यवस्था में संशोधन लाने के लिए उनकी गहरी प्रतिबद्धता है

2020 तक थे भारत सरकार के वित्त सचिव
राजीव कुमार फरवरी 2020 में भारत सरकार के वित्त सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए. इसके बाद उन्हें अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 को कार्यालय छोड़ने तक अध्यक्ष सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड के रूप में नियुक्त किया गया. कुमार 2015 से कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के स्थापना अधिकारी भी रहे. 2017 और उससे पहले संयुक्त सचिव, व्यय विभाग, जनजातीय मामलों के मंत्रालय, पर्यावरण और वन मंत्रालय के साथ-साथ राज्य संवर्ग में शिक्षा विभाग में पूर्व कार्यभार के साथ, राजीव कुमार भारतीय शास्त्रीय और भक्ति संगीत में गहरी रुचि रखने वाले एक उत्साही ट्रैकर हैं.