
सवाई माधोपुर स्थित राजस्थान के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिज़र्व में अब वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए एक नया कदम उठाया गया है. पहले यहां एंटी-पोचिंग सेंटर बनाया गया था, अब शिकार रोकने के लिए डॉग स्क्वायड (खोजी कुत्ता दस्ता) तैनात किया गया है.
कौन सा डॉग तैनात हुआ है?
डॉग स्क्वायड की भूमिका
सीसीएफ अनूप के आर ने बताया कि दुनिया के कई नेशनल पार्कों में डॉग स्क्वायड से अच्छे नतीजे मिले हैं. इसके आने से शिकार और तस्करी पर रोक लगेगी. कई बार शिकारी जंगल में बारूद छिपा देते हैं जिससे जानवर मारे जाते हैं, लेकिन अब लूसी उन्हें पहले ही खोज लेगी.
क्यों है यह पहल खास?
रणथंभौर राजस्थान का पहला टाइगर रिज़र्व है जहां डॉग स्क्वायड की तैनाती हुई है. इससे जंगल के जानवरों की सुरक्षा और मज़बूत होगी.
(सुनील जोशी की रिपोर्ट)
---------End---------------