scorecardresearch

मरवाही के जंगल में दिखा दुनिया का सबसे निडर जीव, दुर्लभ नजारे से गांव में मची हलचल

मरवाही के उसाढ़ में बेहद दुर्लभ और निडर माना जाने वाला वन्यजीव 'हनी बैजर' यानी बिज्जू नजर आया है. मरवाही के उसाढ़ गांव में उस वक्त हलचल मच गई, जब ग्रामीणों ने दो अजीबोगरीब जीवों को खुलेआम विचरण करते देखा.

हनी बैजर हनी बैजर

गौरेला पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार यहां कुछ ऐसा दिखा है जिसने ग्रामीणों को हैरान कर दिया है.

मरवाही के उसाढ़ में बेहद दुर्लभ और निडर माना जाने वाला वन्यजीव 'हनी बैजर' यानी बिज्जू नजर आया है. मरवाही के उसाढ़ गांव में उस वक्त हलचल मच गई, जब ग्रामीणों ने दो अजीबोगरीब जीवों को खुलेआम विचरण करते देखा. पास जाकर देखा तो पता चला कि ये कोई साधारण जीव नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे निडर जानवरों में शुमार 'हनी बैजर' हैं.

दुर्लभ कहे जाने वाले इन दो बिज्जूओं को साथ देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इस दुर्लभ नजारे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया. देखते ही देखते हनी बैजर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये जीव काफी शांत लेकिन चौकन्ने नजर आ रहे थे. जानकारों का मानना है कि मरवाही का इलाका पहले से ही भालू और अन्य बड़े वन्यजीवों का गढ़ रहा है. ऐसे में यहां हनी बैजर का दिखना इस क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता को दर्शाता है. यह इस बात का संकेत है कि यहां का पारिस्थितिकी तंत्र आज भी इन दुर्लभ जीवों के अनुकूल बना हुआ है.

फिलहाल, वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है और लोगों से इन जीवों को परेशान न करने की अपील की जा रही है. मरवाही के जंगलों से आई यह तस्वीर पर्यावरण प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

रिपोर्टर: राकेश मिश्रा

ये भी पढ़ें: