scorecardresearch

Amrit Udyan Opening Date: 2 फरवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टाइमिंग, टिकट समेत हर एक डीटेल

Rashtrapati Bhavan, Amrit Udyaan Opening: अमृत उद्यान में आप ट्यूलिप के विभिन्न प्रकार के फूलों समेत दुनिया भर के रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकेंगे. यह उद्यान आम लोगों के लिए 2 फरवरी से से लेकर 31 मार्च 2024 तक खुला रहेगा. 

Amrit Udyan Amrit Udyan
हाइलाइट्स
  • अमृत उद्यान में हैं 138 तरह के गुलाब

  • 10 हजार से ज्यादा हैं ट्यूलिप बल्ब 

यदि आप रंग-बिरंगे खूबसूरत फूलों के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान (Amrit Udyan) 2 फरवरी 2024 से आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है. इसको लेकर राष्ट्रपति भवन ने शेड्यूल जारी कर दिया है. 

31 मार्च तक रहेगा खुला
अमृत उद्यान में आप ट्यूलिप के विभिन्न प्रकार के फूलों समेत दुनिया भर के रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकेंगे. यह उद्यान आम लोगों के लिए 31 मार्च 2024 तक खुला रहेगा. इसको देखने के लिए आपको टिकट लेनी होगी, जो बिल्कुल फ्री में मिलेगा. 

विशेष श्रेणी के इस दिन खुलेगा अमृत उद्यान
1. अमृत उद्यान 22 फरवरी को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए खुलेगा.
2.  23 फरवरी को रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिसकर्मियों के लिए खुला रहेगा.
3. 1 मार्च को महिलाओं और जनजातीय महिलाओं के स्वयंसहायता समूहों के लिए खुला रहेगा.
4. 5 मार्च को अनाथालयों के बच्चों के लिए खुला रखा जाएगा.

इतने बजे तक घूम सकते हैं आप
अमृत उद्यान में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रवेश मिलेगा. उद्यान में घूमने के लिए आने वाले लोग 6 स्लॉट में घूम सकेंगे. दो स्लॉट सुबह 10 से 12 बजे तक खुलेंगे. एक स्लॉट में 7500 लोग एक साथ घूम पाएंगे. वीकेंड पर हर शिफ्ट में 10000 लोगों को उद्यान में जाने की अनुमति दी जाएगी. इसी तरह सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे की चार शिफ्ट्स में 5000 और वीकेंड पर 7500 लोगों को अनुमति दी जाएगी. अमृत उद्यान के साथ-साथ आप राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय भी देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले से अपना स्लॉट बुक कराना होगा.

गेट नंबर 35 से होगी एंट्री
सभी विजिटर्स के लिए एंट्री और एग्जिट राष्ट्रपति संपदा (THE PRESIDENT ESTATE) के गेट नंबर 35 से होगा, जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन से मिलता है. विजिटर्स की सुविधा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी. विजिटर्स अपने साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स/हैंडबैग, पानी की बोतलें और शिशुओं के लिए दूध की बोतलें ले जा सकते हैं.

ऐसे ले सकते हैं टिकट
आपको अमृत उद्यान घूमने के लिए टिकट लेना होगा. टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सुविधा है. राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में लगी कियॉस्क मशीन से भी टिकट लिया जा सकता है और वहां मौजूद काउंटर से भी टिकट ले सकते हैं. यहां आने वाले  विजिटर्स को सुविधा काउंटरों और राष्‍ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 पर स्‍वयं सेवा कियोस्‍क पर अपना पंजीकरण कराना होगा. यहां आने वाले लोगों के लिए एग्जिट गेट पर फूड कोर्ट उपलब्ध होंगे.

अमृत उद्यान में ये सब है खास
अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन (Mughal Garden ) के नाम से जाना जाता था. यह गार्डन 15 एकड़ एरिया में फैला हुआ है. इस गार्डन का निर्माण ब्रिटिश शासन के दौरान किया गया था. इस गार्डन को बनाने के लिए एडविन लुटियंस ने पहले देश-दुनिया के उद्यानों का अध्ययन किया था. इस उद्यान में पौधरोपण में करीब एक साल का वक्त लगा था. यहां पर 138 तरह के गुलाब, 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप बल्ब और 70 अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 5 हजार मौसमी फूलों की प्रजातियां हैं. 

अमृत उद्यान में 10 से अधिक हैं गार्डन 
अमृत उद्यान में आपको ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चम्पा चमेली जैसे ढेरों अलग-अलग तरह के फूल देखने को मिल जाएंगे. लोग क्यूआर कोड से पौधों के किस्मों की जानकारी ले सकेंगे. गार्डन में सेल्फी प्वांइट भी है. अमृत उद्यान में 10 से अधिक गार्डन हैं, जिसमें गुलाब, विभिन्न फूल, सेंट्रल लॉन एंड लॉग, सर्कुलर, स्पिरिचवल, हर्बल, बोन्साई, कैक्ट्स व नक्षत्र गार्डन शामिल हैं. इसके अलावा यहां करीब 160 वेरायटी के पांच हजार पेड़ भी शामिल हैं. यहां नक्षत्र गार्डन भी है.