Republic Day Parade
Republic Day Parade
हर साल 26 जनवरी को रिपब्लिक डे परेड का आयोजन किया जाता है. करोड़ों लोग इस परेड को टीवी पर देखते हैं. जबकि हजारों लोग कर्तव्य पथ पर मौजूद रहकर लाइव देखते हैं. अगर आप भी कर्तव्य पथ पर रहकर परेड को देखना चाहते हैं तो आप भी ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको टिकट खरीदना होगा. हालांकि आप कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए टिकट घर बैठे खरीद सकते हैं. आप मोबाइल से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
कहां से खरीद सकते हैं घर बैठे टिकट?
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए आप घर बैठे टिकट खरीद सकते हैं. इसलिए आपको aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर रिपब्लिक डे के साथ-साथ 28 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट के आयोजन के टिकट भी उपलब्ध हैं. इस वेबसाइट पर जाकर आप तीनों कार्यक्रमों में मौजूद रहने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
बुकिंग के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
अगर आप रिपब्लिक डे परेड को देखने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट और केंद्र/राज्य सरकार के जारी पहचान पत्र जैसे मूल फोटो पहचान पत्र में से कोई एक सरकारी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी.
कैसे बुक कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट?
रिपब्लिक डे परेड के लिए घर बैठे टिकट कैसे बुक कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं.
कितने का है टिकट?
रिपब्लिक डे परेड के लिए टिकट की कीमत 20 रुपए और 100 रुपए है. सबसे सस्ता टिकट 20 रुपए का है. 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए 20 रुपए का टिकट है. जबकि 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट का टिकट 100 रुपए का है.
ये भी पढ़ें: