scorecardresearch

Assistant Commandant Simran Bala: कौन हैं सिमरन बाला, जो गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ टुकड़ी की करेंगी अगुवाई

जम्मू-कश्मीर की 26 साल की असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला कर्तव्य पथ पर रिपब्लिक डे परेड में इतिहास रचने वाली हैं. सिमरन बाला सीआरपीएफ की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. ऐसा पहली बार होगा, जब सीआरपीएफ की टुकड़ी की अगुवाई कोई महिला करेगी.

Assistant Commandant Simran Bala Assistant Commandant Simran Bala

देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान कर्तव्य पथ पर देश के परेड में इतिहास रचा जा रहा है. इस बार 26 साल की असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला परेड में सीआरपीएफ टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. यह पहला मौका होगा, जब पुरुषों की सीआरपीएफ की टुकड़ी की कोई महिला अगुवाई करेगी.

CRPF टुकड़ी की अगुवाई करेंगी सिमरन बाला-
असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला रिपब्लिक डे पर इतिहास रचने जा रही हैं. सिमरन बाला इस बार रिपब्लिक डे परेड में सीआरपीएफ की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. 26 साल की सिमरन पहली महिला अधिकारी हैं, जो कर्तव्य पथ पर परेड में पुरुषों की सीआरपीएफ टीम का नेतृत्व करेंगी. इस टुकड़ी में 140 से अधिक पुरुष जवान शामिल होंगे.

कौन हैं सिमरन बाला?
अफसर सिमरन बाला जम्मू-कश्मीर के राजौरी की रहने वाली हैं. उनका गांव पाकिस्तान की सीमा के पास है. इस इलाके में हमेशा हमले का खतरा बना रहता है. लाइन ऑफ कंट्रोल के बेहद करीब नौशेरा इलाके से आने वाली बहादुर सिमरन की पढ़ाई लिखाई भी इस इलाके में ही हुई है. उनका बचपन इसी माहौल में बदला है. उनके अंदर बचपन से ही देशभक्ति कूट कूटकर भरी है.

सिमरन बाला राजौरी जिले की पहली महिला है, जिनको सीआरपीएफ अधिकारी का पद मिला है. सिमरन ने साल 2023 में पहली कोशिश में ही यूपीएससी की सीआरपीएफ परीक्षा पास की थी. उन्होंने 82वां रैंक हासिल किया था. उस साल सिमरन बाला जम्मू-कश्मीर से यह परीक्षा पास करने वाली वह इलौती महिला उम्मीदवार थीं.

कैसे मिली बड़ी जिम्मेदारी?
गणतंत्र दिवस परेड में असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला का चयन आसान नहीं था. उनको कई दौर से गुजरना पड़ा. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियो का भरोसा जीता. इसके बाद उनको ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई. जब सिमरन परेड में सीआरपीएफ की टुकड़ी का अगुवाई करेंगी, वो क्षण करोड़ों युवतियों के लिए प्रेरणा का क्षण होगा. इससे साबित होता है कि महिलाएं नेतृत्व भी कर सकती है.

ये भी पढ़ें: