scorecardresearch

Republic Day Parade 2026 Tickets: ध्यान दें! गणतंत्र दिवस परेड की टिकटों की बिक्री हो गई है शुरू, जानें कहां से खरीद सकते हैं और क्या है कीमत? 

Republic Day Parade Tickets: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की टिकटों की बिक्री 5 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है. आइए जानते हैं आप कहां से टिकट खरीद सकते हैं और इसकी कीमत क्या रखी गई है?

Parade (Photo: PTI) Parade (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • 5 से 14 जनवरी तक खरीद सकते हैं गणतंत्र दिवस परेड की टिकट 

  • 20 से लेकर 100 रुपए तक रखी गई है टिकटों की कीमत 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस परेड को जहां लाखों लोग टीवी पर देखते हैं, वहीं हजारों लोग कर्तव्य पथ पर आकर इसे देखते हैं. यदि आप भी कर्तव्य पथ पर आकर अपनी आंखों से गणतंत्र दिवस परेड को देखाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकटों की बिक्री का ऐलान कर दिया है. टिकटों की बिक्री 5 जनवरी 2026 से शुरू हो गई. टिकटों की कीमत 20 से लेकर 100 रुपए तक रखी गई है.

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं टिकट 
आप 77वें गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड, बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और मुख्य बीटिंग रिट्रीट समारोह के टिकटों की खरीद 14 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट खरीद सकते हैं. ऑनलाइन टिकट आप हर दिन सुबह 9:00 बजे से खरीद सकते हैं. यदि तय संख्या से पहले ही टिकटों की बिक्री हो जाती है तो फिर इसे बेचना बंद  कर दिया जाएगा. रक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल पोर्टल www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

यहां से खरीद सकते हैं ऑफलाइन टिकट 
आप गणतंत्र दिवस परेड का टिकट ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं. इसके लिए 6 काउंटर बनाए गए हैं. इन काउंटरों पर टिकट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और फिर दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मिलेंगे. टिकट लेते समय आपको अपना ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या केंद्र या राज्य सरकार से जारी आईडी कार्ड में से किसी एक को दिखाना होगा. आपको यही पहचान पत्र परेड वाले दिन भी साथ लेकर जाना होगा. आप ऑफलाइन टिकट सेना भवन (गेट नंबर 5), शास्त्री भवन (गेट नंबर 3), जंतर-मंतर (मुख्य गेट), संसद भवन (रिसेप्शन), राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (डी ब्लॉक, गेट 3–4)  और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन (कॉनकोर्स, गेट 8) से खरीद सकते हैं. 

क्या है टिकटों की कीमत 
1. गणतंत्र दिवस परेड की टिकट की कीमत 20 रुपए से 100 रुपए तक है.
2. बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल की टिकट की कीमत 20 रुपए है. 
3. बीटिंग रिट्रीट समारोह की टिकट की कीमत 100 रुपए है. 

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड
आप टिकट लेकर कर्तव्य पथ पर जाकर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड, 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और 29 जनवरी 2026 को बीटिंग रिट्रीट समारोह देख सकते हैं. गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर शानदार झांकियां निकाली जाती है. वायुसेना का फ्लाईपास्ट होता है और वीर जवानों को सम्मानित किया जाता है. गणतंत्र दिवस को कर्तव्य पथ पर देश की संस्कृति और सैन्य ताकत की झलक दिखाई देती है. बीटिंग रिट्रीट समारोह में सेना, नौसेना और वायु सेना के मिलिट्री बैंड के साथ-साथ दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड भी प्रदर्शन करते हैं. यह समारोह राष्ट्रपति भवन के सामने होता है. इस बार कर्तव्य पथ पर पहली बार सेना की रिमाउंट एंड वेटरनरी विंग के जानवर परेड में शामिल होंगे. आप गणतंत्र दिवस से जुड़े सभी कार्यक्रमों और ताजा जानकारी rashtraparv.mod.gov.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.