

आरजेडी चीफ लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है. लालू यादव ने तेज प्रताप को परिवार से बेदखल कर दिया है. लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस फैसले की जानकारी दी.
लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव के एक पोस्ट के बाद इस फैसले का ऐलान किया है. बीते दिन तेज प्रताप ने एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में होने के ऐलान किया था. बाद में तेज प्रताप यादव ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. अब राजद प्रमुख ने तेज प्रताप पर बड़ा एक्शन लिया है.
तेज प्रताप को लालू यादव ने राजद से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. लालू यादव ने कहा, बड़े बेटे की गतिविधि, लोक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कार अनुरूप नहीं है. लालू यादव के इस फैसले को तेजस्वी यादव ने भी सही ठहराया है.
परिवार से बेदखल
राजद प्रमुख लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से तो निकाला ही. साथ में परिवार से भी बेदखल कर दिया. लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
लालू यादव ने आगे कहा कि अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोक जीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है.
क्या बोले तेजस्वी?
लालू यादव के फैसले के बाद तेजस्वी यादव का बयान आ गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें ये सब चीजें न तो अच्छा लगता है और न ही बर्दाश्त कर सकते हैं. हम अपना काम कर रहे हैं. बिहार के लिए समर्पित हैं और जनता के मुद्दे को उठा रहे हैं. तेजप्रताप को लेकर तेजस्वी ने कहा, निजी जीवन के फैसले लेने का उनको अधिकार है. वो अपने निर्णय खुद ले सकते हैं.
#WATCH | Kolkata | "...We also don't like such things, and what decision Lalu Yadav, that party's chief and my father, has taken, we are with that. Politics and personal life are different. He (Tej Pratap Yadav) is my big brother, and what decisions he makes in his personal life… pic.twitter.com/EUxNXitKnq
— ANI (@ANI) May 25, 2025
तेजस्वी यादव ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट के माध्यम अपनी भावनाओं को स्पष्ट कर दिया है. हम ऐसी चीजों को पसंद नहीं करते हैं और न ही बर्दाश्त कर सकते हैं. बीते दिन तेज प्रताप यादव ने एक लड़की के साथ अपनी फोटो पोस्ट की थी. तेज प्रताप ने लिखा, 'मेरे साथ तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं.' बाद में तेज प्रताप ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.
परिवार में कौन-कौन?
राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में कुल 11 सदस्य हैं. लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी है. लालू यादव की सात बेटियां और दो बेटे हैं. तेज प्रताप लालू यादव के बड़े बेटे हैं. तेज प्रताप को लालू ने पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है. तेजस्वी यादव लालू के छोटे बेटे हैं. इस समय तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
लालू यादव की सात बेटियां हैं. मीसा भारत सबसे बड़ी बेटी हैं. रोहिणी आचार्य लालू यादव की बड़ी बेटी हैं. रोहिणी आचार्य सक्रिय राजनीति से दूर रहती हैं. चंदा यादव लालू की तीसरी और रागिनी यादव चौथी बेटी हैं. छोटी बेटियों में हेमा यादव और अनुष्का राव है. सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी हैं. राज लक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के पोते तेज प्रताप यादव के साथ हुई है.
राजनीति में कौन-कौन?
लालू यादव बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा नाम हैं. लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. स्वास्थ्य के चलते लालू यादव फिलहाल सक्रिय राजनीति से दूर हैं. लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी भी राजनीति में काफी सक्रिय हैं. राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. बड़ी बेटी मीसा भारती राज्यसभा सांसद हैं.
लालू यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. तेज प्रताप यादव को लालू ने पार्टी और परिवार से निकाल दिया है. राजद में तेजस्वी यादव लालू की जगह ले चुके हैं. तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं. फिलहाल, तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष हैं. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सारण ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार का सामना करना पड़ा था.