
1 जून से आधार कार्ड अपडेट, एलपीजी सिलेंडर की कीमतें, नए ड्राइविंग लाइसेंस नियम समेत कई बदलाव (New Rule from 1st June 2024) होने वाले हैं. इनमें से अधिकांश बदलावों का हमारी रोजाना की जिंदगी पर असर पड़ेगा. इन बदलावों की वजह से जेब ढीली भी करनी पड़ सकती है. आइए डालते हैं 1 जून से बदलने वाले नियमों पर एक नजर...
एलपीजी सिलेंडर की कीमतें
देश में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. 1 जून को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होंगे. मई में एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए थे और इस बार तेल कंपनियां कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा सकती हैं.
नए ड्राइविंग लाइसेंस नियम
1 जून से नए परिवहन नियम (New Driving License Rules 2024) लागू हो रहे हैं. अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO में टेस्ट देने की मौजूदा बाध्यता खत्म हो जाएगी. आपके पास अपनी पसंद के निकटतम केंद्र पर ड्राइविंग टेस्ट देने का विकल्प होगा. आप सरकार द्वारा अधिकृत केंद्र भी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के टेस्ट ले सकते हैं. इसके अलावा नए नियम में वैध लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने पर 2,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर जुर्माना 25,000 रुपये है. इसके अलावा वाहन मालिक का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा माइनर को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं मिलेगा.
आधार कार्ड अपडेट
आधार कार्ड धारक 14 जून तक अपनी आईडी में जानकारी मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा, यूजर प्रत्येक अपडेट के लिए ₹50 का भुगतान करके अपने आधार कार्ड को ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते हैं. यूआईडीएआई ने कहा कि यह सेवा केवल 14 जून तक myaadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है.
बैंक की छुट्टियां
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, जून में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार और राजा संक्रांति और ईद-उल-अधा सहित महीने की अन्य छुट्टियां शामिल हैं.