Kumar Vishwas, Neha Kakkar and Piyush Mishra (Photo Credit: instagram)
Kumar Vishwas, Neha Kakkar and Piyush Mishra (Photo Credit: instagram) साहित्य आजतक का मंच सजकर तैयार है. साहित्य के इस महाकुंभ का आयोजन 21 से 23 नवंबर 2025 तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा. इसमें देश-दुनिया के मशहूर कवि, लेखक, कलाकार, संगीतकार, नाटककार, अभिनेता, रंगकर्मी, चिंतक और विचारक शामिल होंगे. साहित्य आजतक में कुमार विश्वास, चेतन भगत, नेहा कक्कड़, पीयूष मिश्रा जैसे दिग्गज शिरकत करेंगे.
इसके अलावा साहित्य आजतक में इमरान प्रतापगढ़ी (शायर और राज्यसभा सदस्य), स्मृति इरानी (एक्टर, लेखक और राजनेता), विशाल मिश्रा आदि भी हिस्सा लेंगे. यहां आप अपने पसंदीदा साहित्यकारों से रूबरू हो सकते हैं. अभिनेता-अभिनेत्रियों को सामने देख सकते हैं. उनकी बातें सुन सकते हैं और अपने पसंदीदा सिंगर्स को लाइव देख और सुन सकते हैं. पहले दिन देशभक्ति और वीर रस की कविताओं से मंच गूंज उठेगा. देश के नामचीन कवि अपनी पंक्तियों के जरिए शौर्य, बलिदान और मातृभूमि के प्रति समर्पण का भाव जगाएंगे. वीर रस कवि सम्मेलन में कवि कर्नल वीपी सिंह, कमांडर समोद सिंह, मदन मोहन समर, कवयित्री कविता तिवारी, विनीत चौहान, मनीष मधुकर शामिल होंगे. आपको मालूम हो कि भारत के सबसे तेज और सबसे बड़े हिंदी न्यूज चैनल 'आज तक' की ओर से हर साल इस साहित्य महाकुंभ का आयोजन होता है.
तीनों दिन कुमार विश्वास को देख और सुन सकते हैं आप
साहित्य आजतक में कवि कुमार विश्वास आकर्षण का केंद्र होंगे. कुमार विश्वास 21 नवंबर, 22 और 23 नंवबर तीनों दिन साहित्य आजतक में शिरकत करेंगे. वह अपनी अलग-अलग प्रस्तुतियों के साथ दर्शकों से मुखातिब होंगे. कुमार विश्वास की खास प्रस्तुतियों को सामने से देखना-सुनना और उन्हें महसूस करना एक खूबसूरत अहसास देने वाला मौका होगा.कुमार विश्वास को लोग उनकी प्रेमरस में पगी कविताओं के लिए पहचानते हैं. उन्होंने देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं से भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. कुमार विश्वास ने हाल के दिनों में रामकथा पर आधारित अपनी स्टेज प्रस्तुति 'अपने-अपने राम' के जरिए जहां खुद की नई पहचान गढ़ी है, वहीं युवाओं तक श्रीराम और रामकथा के आदर्श के साथ उसके मर्म को पहुंचाने का काम किया है.
पीयूष मिश्रा बेबाकी से रखेंगे अपनी बात
पीयूष मिश्रा हरदिल अजीज अभिनेता हैं. वह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. साहित्य आजतक में पहले दिन यानी 21 नवंबर को पहले स्टेज पर उनका विशेष शो होगा. शाम 4:30 बजे से 5:15 तक आप उन्हें लाइव सुन सकेंगे. जिसका नाम है, 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' उनके सेशन का ये नाम भी दरअसल पीयूष मिश्रा की लिखी आत्मकथा 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' से लिया गया है. इस आत्मकथा में उनके कथ्य, कविताएं, कुछ बातें, जीवन आदि सब कुछ है. सेशन में इन पर भी बातें होंगी और उनके जीवन से जुड़े कई खास पहलुओं पर भी.
नेहा कक्कड़ अपनी आवाज से करेंगी मंत्रमुग्ध
आज देश के टॉप सिंगर्स में नेहा कक्कड़ की गिनती होती है. नेहा ने सिर्फ चार साल की उम्र में माता रानी के जगराता में गाना शुरू कर दिया था. नेहा कक्कड़ की न सिर्फ आज लाखों की फैन फॉलोइंग है, बल्कि उनके गाने और आवाज भी खूब पसंद की जाती है. नेहा कक्कड़ साहित्य आज तक में 23 नवंबर दिन रविवार को शिरकत करेंगी. वह रात 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक आपसे रूबरू होंगी. नेहा कक्कड़ के गीत आपको झूमने पर मजबूर करेंगे.
आकर्षण का केंद्र होंगे अभिनेता जयदीप अहलावत
साहित्य आजतक में इस बार तमाम दिग्गजों के बीच आकर्षण का केंद्र अभिनेता जयदीप अहलावत होंगे. उनके खास सेशन का नाम है, 'पाताललोक के परमानेंट निवासी'. अभिनेता जयदीप अहलावत ने अपनी वेबसीरीज 'पाताललोक' से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. थिएटर से एक्टिंग की एबीसीडी सीखकर सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेर रहे जयदीप अहलावत आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं. 23 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक उनसे मंच के जरिए खास बातचीत की जा सकती है.
तीन ताल का गूंजेगा अनोखा अंदाज
इस बार साहित्य आजतक में तीन ताल का अनोखा अंदाज गूंजेगा. ताऊ, खान चा और सरदार तीन अलग सुर, लेकिन एक ही ताल, लेकर आ रहे हैं. जिंदगी, समाज और सियासत पर अपनी वही दिलचस्प, बेबाक और हंसी से भरी बातचीत! यह सिर्फ पॉडकास्ट नहीं, बल्कि जिंदगी का एक अनुभव है. जहां हर बात में होती है ठिठोली, हर मजाक में छुपा होता है मतलब, और हर तर्क के पीछे झलकती है सच्चाई.
देखने को मिलेगी बॉलीवुड की खूबसूरत झलक
साहित्य आजतक के तीन दिन के आयोजन में आपको बॉलीवुड की भी खूबसूरत झलक देखने को मिलेगी. यहां न सिर्फ देखने बल्कि सुरलहरियों में खो जाने का मुफीद मौका भी होगा. सिंगर अल्ताफ राजा के साथ, 'तुम तो ठहरे परदेशी' गुनगुनाने का मौका मिलेगा. जसबीर जस्सी के पंजाबी गाने, हरगुन कौर की सूफियाना आवाज आपको अलग ही आनंद का अहसास कराएगी. लोक गायिका मालिनी अवस्थी एक खास सेशन मे आपसे लोक की खुश्बू के साथ रूबरू होंगी.
साध्वी भगवती करेंगी मन, आत्मा और मोक्ष की बातें
साहित्य आजतक के तीसरे दिन यानी 23 नवंबर को स्टेज-2 दस्तक दरबार में आपसे रूबरू होंगी, साध्वी भगवती सरस्वती, जो ऋषिकेश में स्थापित परमार्थ की निकेतन की इंटरनेशनल डाइरेक्टर हैं. उनकी ख्याति अध्यात्मिक नेता के तौर पर भी है और वह युवाओं के बीच मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी मशहूर हैं. साध्वी भगवती मंच के जरिए आपसे मन, आत्मा और मोक्ष की बातें करेंगी. इसके बाद किस्से और कहानियों के दौर चलेगा, जब आपके साथ होंगे दिव्य प्रकाश दुबे जो उपन्यासकार हैं, स्क्रिप्ट राइटर भी हैं और बहुत बेहतरीन कहानीकार भी हैं. उनके साथ बात करके आप जानेंगे कि नए दौर की कहानियां कितनी बदली हैं.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आज तक' में अभी रजिस्टर करें.
तारीख: 21, 22 और 23 नवंबर, 2025
आयोजन स्थलः मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली
रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट: aajtak.in/sahitya