scorecardresearch

राजस्थान में 15 नवंबर से 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, सरकार ने की नई गाइडलाइन जारी

प्रदेश की यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल (कक्षा 1 से 12वीं तक) की नियमित शिक्षण गतिविधियों का संचालन 100 फीसदी क्षमता के साथ 15 नवंबर, 2021 से शुरू किया जा सकेगा. इसके साथ ये भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ को वैक्सीन की दोनों डोज लेनी होगी.

Photo: PTI Photo: PTI
हाइलाइट्स
  • सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ को वैक्सीन की दोनों डोज लेनी होगी

  • विवाह समारोह और अन्य सार्वजनिक आयोजन की होगी इजाजत

  • 15 नवंबर से राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोला जाएगा

कोविड-19 के घटते मामलों को देखते हुए राजस्थान में सभी स्कूलों को खोला जा रहा है. राजस्थान सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार, 15 नवंबर से राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोला जाएगा. इसमें कॉलेज, यूनिवर्सिटी से लेकर कोचिंग तक सभी शामिल होंगे.

राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, प्रदेश की यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल (कक्षा 1 से 12वीं तक) की नियमित शिक्षण गतिविधियों का संचालन 100 फीसदी क्षमता के साथ 15 नवंबर, 2021 से शुरू किया जा सकेगा. इसके साथ ये भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ को वैक्सीन की दोनों डोज लेनी होगी.

नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन

विवाह समारोह और अन्य सार्वजनिक आयोजन की होगी इजाजत 

आपको बता दें, इनडोर और आउटडोर शादी समारोहों के दौरान उपस्थित होने वाले मेहमानों की संख्या पर लगाए गए प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है. विवाह समारोह के लिए कहा गया है कि शादी-समारोह के आयोजन में कोविड नियमों (मास्क का अनिवार्य उपयोग, सेनीटाइजेशन, दो गज की दूरी) का पालन करना जरूरी होगा. बंद और खुली दोनों जगहों पर शादी-समारोह का आयोजन हो सकेगा. 

वहीं अन्य गतिविधियां जैसे सार्वजनिक आयोजन- राजनैतिक, खेल-कूद, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह/ त्योहारों का आयोजन करने की अनुमति होगी. लेकिन इसमें कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन करना होगा.

क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जरूरी

हालांकि, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में ये भी कहा गया है कि आमजन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट प्रोटोकॉल और वैक्सीनेशन के साथ-साथ मास्क अनिवार्य होगा. इसके साथ सेनीटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और बन्द जगहों पर उचित वेंटिलेशन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.