
No vaccine no petrol, Sirsa
No vaccine no petrol, Sirsa हरियाणा के सिरसा में जिला प्रशासन बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहा है. शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से पेट्रोल पंप संचालकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि बिना वैक्सीनेशन किसी भी वाहन में पेट्रोल या डीजल ना डाला जाए.
खुद अधिकारी कर रहे हैं जांच
इसके लिए बकायदा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है कि नहीं. वही पेट्रोल पंप पर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर जिन लाभार्थियों को वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके बाद ही उनके वाहनों में पेट्रोल व डीजल डाला जा रहा है.

सभी पंप संचालकों को दिए गए निर्देश
जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डीएफएसओ सुरेंद्र सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार व प्रशासन के दिशा निर्देशों अनुसार वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए उनके विभाग द्वारा सभी पेट्रोल पंप संचालकों, डिपो संचालकों व गैस एजेंसी संचालकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. अगर किसी ने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो उन्हें न ही पेट्रोल और न ही डीजल दिया जा रहा है. पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहन चालकों को पंप संचालक वैक्सीन सर्टिफिकेट देखकर ही पेट्रोल व डीजल वाहनों में डाल रहे हैं.
प्रशासन की पहल से खुश जनता
वहीं पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आए वाहन चालकों ने बताया कि यह सरकार और प्रशासन का अच्छा कदम है. उन्होंने बताया कि वो प्रशासन की इस पहल से काफी खुश हैं. एक वाहन चालक ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि जब वो गाड़ी में पेट्रोल डलवाने आया तो पंप संचालक ने पहले उससे उसकी वैक्सीन के बारे में पूछा और फिर जाकर उसे पेट्रोल दिया.
(सिरसा से बलजीत सिंह की रिपोर्ट)