
यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी विष्णु मिश्रा को गिरफ्तार किया है. पिछले दो साल से यूपी पुलिस को शातिर विष्णु मिश्रा की तलाश थी. यूपी एसटीएफ ने विष्णु को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है. विष्णु पर एक युवती से रेप का आरोप है. रेप के मामले में विष्णु के पिता और ज्ञानपुर के पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा भी आरोपी हैं. इसके अलावा विष्णु मिश्रा पर रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने का भी मामला चल रहा है.
कौन है विष्णु मिश्रा-
विष्णु मिश्रा रेप केस में आरोपी है. विष्णु बाहुबली विजय मिश्रा का बेटा है. विजय मिश्रा ज्ञानपुर से विधायक रहे चुके हैं और जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ भी रेप का मामला दर्ज है. पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि साल 2014 से बाहुबली विजय मिश्रा उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे. इसमें उसके बेटे विष्णु मिश्रा और एक शख्स विकास मिश्रा भी शामिल था. विष्णु के खिलाफ कई और मामले दर्ज हैं. वो पिछले दो साल से फरार चल रहा था.
विष्णु मिश्रा पर पहले 25 हजार का इनाम रखा गया था. जिसे बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया गया था. लेकिन पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद एडीजी जोन वाराणसी ने इनाम की रकम एक लाख रुपए कर दी. विष्णु मिश्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था. उसे गिरफ्तार करने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम बनाई गई थी. जिसे अब जाकर कामयाबी मिली है. यूपी एसटीएफ ने विष्णु मिश्रा को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है.
विजय मिश्रा पर भी कई मामले दर्ज-
बाहुबली विजय मिश्रा के खिलाफ 75 मामले दर्ज हैं. साल 2010 में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर हमले का भी आरोपी हैं. इसके अलावा विजय मिश्रा पर मकान और जमीन पर कब्जा करने के कई मामले दर्ज हैं. अगस्त 2020 में विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के आगर मालवा गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से विजय मिश्रा जेल में हैं.
विजय मिश्रा ज्ञानपुर से लगातार चार बार विधायक चुने गए थे. तीन बार समाजवादी पार्टी और साल 2017 में निषाद पार्टी से विधायक चुने गए. लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव में विजय मिश्रा को हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: