scorecardresearch

Unique Punishment: किंग चार्ल्स पर स्टूडेंट ने फेंके अंडे...मिली ये अजीबो-गरीब सजा, आप भी जान लीजिए

ब्रिटेन में किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पर अंडे फेंकने के आरोप में 23 साल के पैट्रिक थेलवेल को पकड़ा गया था. पैट्रिक थेलवेल को अनोखी सज़ा दी गई है. पैट्रिक थेलवेल पर सार्वजनिक रूप से अंडे ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही भविष्य में उसे किंग चार्ल्स से 500 मीटर दूर रहने का निर्देश भी दिया गया है.

किंग चार्ल्स पर स्टूडेंट ने फेंके अंडे (Image Credit: Reuters) किंग चार्ल्स पर स्टूडेंट ने फेंके अंडे (Image Credit: Reuters)
हाइलाइट्स
  • व्यक्ति पर लगा अजीबो-गरीब प्रतिबंध

  • अंडा फेंकने के लिए भीड़ ने उकसाया

आज तक आपने अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह की सजा के बारे में सुना होगा. लेकिन ब्रिटेन में एक व्यक्ति को ऐसी सजा मिली है, जिसके बारे में सुनकर शायद आप हंस पड़ेंगे. दरअसल ब्रिटेन में किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पर अंडे फेंकने के आरोप में 23 साल के  पैट्रिक थेलवेल को पकड़ा गया था. पैट्रिक थेलवेल को अनोखी सज़ा दी गई है. 

व्यक्ति पर लगा अजीबो-गरीब प्रतिबंध
पैट्रिक थेलवेल पर सार्वजनिक रूप से अंडे ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही भविष्य में उसे किंग चार्ल्स से 500 मीटर दूर रहने का निर्देश भी दिया गया है. दरअसल किंग चार्ल्स पर उस समय अंडा फेंका गया था जब वो उत्तरी इंग्लैंड के यॉर्क शहर के मिकलेगेट बार लैंडमार्क पर लोगों का अभिवादन कर रहे थे.

आरोपी को मिल गई रिहाई
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें ये साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक के बाद एक तीन अंडे उनकी तरफ फेंके जाते हैं. लेकिन इसका ज्यादा असर उन पर नहीं होता. कुछ ही सेकंड बाद वो फिर से लोगों से हाथ मिलाना शुरू कर देते हैं. किंग चार्ल्स पर अंडे फेंकने के दौरान ये देश गुलामों के खून पर बना हुआ है. ये नारे भी लग रहे थे. हालांकि इस दौरान सभी लोगों ने किंग चार्ल्स के समर्थन में नारे भी लगाए. लोगों ने 'गॉड सेव द किंग' और आरोपी को लेकर 'शेम ऑन यू' के नारे लगाए. पुलिस ने तुरंत आरोपी पैट्रिक थेलवेल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पैट्रिक थेलवेल को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

अंडा फेंकने के लिए भीड़ ने उकसाया
घटना को लेकर आरोपी का कहना है कि किंग पर अंडे फेंकने के लिए उसे भीड़ ने उकसाया था. घटना के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही है. पुलिस ने पैट्रिक थेलवेल से पूछताछ की और फिर उसे जमानत पर रिहा कर दिया. अपनी रिहाई के बाद 'द मिरर' से बात करते हुए आरोपी ने कहा कि उस पर भीड़ ने हमला किया था. बता दें कि आरोपी यॉर्क यूनिवर्सिटी का छात्र है.

घटना के बाद आरोपी को मिल रही हैं धमकियां
थेलवेल ने कहा कि मुझे रात के 10 बजे ही छोड़ दिया गया. मेरे दोस्त मेरा इंतजार कर रहे थे. मेरा वकील बहुत अच्छा था. थेलवेल ने कहा कि घटना के बाद लोग मेरे बाल पकड़ रहे थे और कुछ लोग मुझ पर थूक रहे थे. लोग मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर धमकी दे रहे हैं.