नेताजी सुभाष चंद्र बोस
नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Subhas Chandra Bose 15 Quotes: नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के उन महानायकों में से एक हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. जिन्हें आज के समय में ज्यादातर लोग नेताजी के नाम से भी जानते हैं. 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती आने वाली है. जिसे 'पराक्रम दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है. ब्रिटिश शासन से देश की आजादी की लड़ाई के दौरान नेताजी ने देश को कई देशभक्ति नारों से नवाजा. जिनमें से कुछ हैं- तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिन्द, दिल्ली चलो. तो चलिए आपको बताते हैं नेताजी द्वारा दिए गए 15 इंस्पिरेशनल कोट्स.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 15 इंस्पिरेशनल कोट्स (Subhas Chandra Bose Quotes)
1. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा.
2. देशभक्ति सिर्फ शब्दों से नहीं, कर्म से दिखाई देती है.
3. एक सच्चा सैनिक वही है, जो जीत या हार की परवाह किए बिना लड़ता है,
4. जीवन में कभी भी अपने आदर्शों से समझौता मत करो.
5. देश की आजादी से बड़ा कोई धर्म नहीं होता.
6. इतिहास गवाह है कि क्रांति बिना त्याग के नहीं आती.
7. जो लोग अपने देश के लिए मरने को तैयार हैं, वही इतिहास बनाते हैं.
8. संघर्ष के बिना कोई महान उपलब्धि नहीं मिलती.
9. आजादी की राह आसान नहीं होती, लेकिन यही सबसे पवित्र रास्ता है.
10. एकजुट होकर किया गया प्रयास असंभव को भी संभव बना देता है.
11. राष्ट्र पहले, बाकी सब बाद में.
12. कायर कभी इतिहास नहीं रचते.
13. अगर तुम्हारे अंदर देश के लिए मरने का जज्बा है, तो तुम्हें कोई नहीं रोक सकता.
14. आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार आत्मविश्वास है.
15. जीवन में संघर्ष जितना कठिन होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी.
ये भी पढ़ें: