scorecardresearch

Sturgeon Moon 2023: 1 अगस्त को धरती के सबसे करीब होंगे 'चंदा मामा'...अच्छा या बुरा? सुपरमून का राशियों पर क्या रहेगा असर, जानिए

सूपरमून सामान्य फुल मून की तुलना में थोड़ा बड़ा और अधिक चमकीला दिखाई देता है. Skywatchers को आज फुल मून या स्टर्जन मून देखने को मिलेगा. सुपरमून वैसे तो कुंभ राशि में होगा, लेकिन राशियों पर इसका क्या असर पड़ेगा, जानिए.

Sturgeon Moon Sturgeon Moon

Skywatchers के लिए अगस्त का महीना बेहतरीन होने वाला है. उन्हें आसमान में कई अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे. इस महीने एक नहीं बल्कि दो फुल मून नजर आने वाले हैं. पहला नजारा 1 अगस्त यानी आज देखने को मिलेगा जिसे फुल मून या स्टर्जन मून के रूप में जाना जाता है. सूपरमून होने की वजह से यह सामान्य फुल मून की तुलना में थोड़ा बड़ा और अधिक चमकीला दिखाई देता है.

किसने रखा नाम?
'स्टर्जन मून' नाम का अपना ऐतिहासिक महत्व है. यह तब रखा गया था जब मूल अमेरिकियों, औपनिवेशिक अमेरिका और यूरोपीय लोगों ने फूल मून की खूबसूरती को देखा और इसे नाम दिया. सुपरमून तब दिखाई देता है जब चंद्रमा की कक्षा उसे सामान्य से अधिक पृथ्वी के करीब लाती है जिसके चलते आसमान में देखने वालों के लिए यह एक अद्भुत नजारा होता है.

आप अगस्त 2023 की पहली पूर्णिमा को कैसे देख सकते हैं?
चंद्रमा दोपहर 2:32 बजे के आसपास चरम पर होगा. सूर्यास्त के बाद जब यह दक्षिण-पूर्व क्षितिज से ऊपर उठेगा तभी यह पूरी तरह दिखाई देगा. साल 2023 सुपरमून के लिए काफी अच्छा है. इस साल कुल चार ऐसी घटनाएं होंगी. 30 अगस्त को दिखने वाला फुल मून ब्लू मून होगा जो अगस्त महीने का दूसरा फुल मून होगा. इससे पहले 3 जुलाई को दुनिया के कई हिस्सों में पहला सुपरमून देखा गया था. इसे 'बक मून' भी कहा जाता है. इस दौरान चंद्रमा और पृथ्वी के बीच 361,934 किमी की दूरी थी जो सामान्य से 22,466 किमी कम थी. एक आम फुल मून की तुलना में सूपरमून 5.8 प्रतिशत बड़ा और 12.8 प्रतिशत चमकीला नजर आया था. 1 अगस्त का सुपरमून वैसे तो कुंभ राशि में होगा, लेकिन राशियों पर इसका क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं.

1. मेष राशि
मेष राशि के लोगो के लिए नई चुनौतियां लेने या नई योजनाओं पर काम करने का समय है. इसका आपको शुभ फल भी मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों की सैलरी बढ़ने की संभावना है..

2.वृषभ राशि
खुद को फिर से नया रूप देने का यह एक शानदार समय है. आपके पास नए व्यावसायिक लक्ष्यों और आकांक्षाओं के साथ जुड़ने का अवसर है. अपने आप को दायरे से बाहर सोचने का मौका दें और उन्हें प्राप्त करने की योजना बनाते समय यह परिभाषित करें कि आप भविष्य के लिए क्या चाहते हैं. 

3.मिथुन राशि
अपनी कल्पना और जुनून को अपनाएं! जितना अधिक आप दुनिया के बारे में एक अलग नजरिए से सोचेंगे और अपनी कल्पनाओं का पता लगाएंगे, उन्हें जीवन में लाना उतना ही आसान होगा.

4. कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सुपरमून नौकरी मे तरक्की के रास्ते खोलेगा. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें इस तरह के खई अवसर मिलेंगे.

5. सिंह राशि
आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे कारोबार पर सीधा असर पड़ेगा. अचानक धन मिलने की संभावना है. परिवार का विशेष ध्यान रखें.

6.कन्या राशि
कन्या राशि वाले बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं. नौकरी मे बहुत समय से चली आ रही परेशानियां खत्म होगी, छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा.

7. तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए सरकारी नौकरी में सफलता मिलने के आसार है. प्रेम संबंध बेहतर होंगे.

8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले ज्यादा भावुक या दुखी महसूस करेंगे. आपके संबंध परिवार के साथ अच्छे होंगे जिससे आप काम पर अच्छे से ध्यान दे पायेंगे.

9. धनु राशि
नई चीजों को सीखने की कोशिश करेंगे. नौकरी मे तरक्की के आसार हैं. छोटी-छोटी बातों पर परिवार में तनाव रहेगा.

10. मकर राशि
मकर राशि के लोग ज्यादा थका हुआ महसूस करेंगे, जिससे काम मे भी रूकावट आयेगी. बच्चे पढ़ाई में मन लगाएं.

11. कुंभ राशि
परिवार का सहयोग मिलेगा. समय और धन की बचत पर ध्यान दें. सुपरमून आपकी सामाजिक कामों में रुचि बढ़ायेगा.

12. मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए सुपरमून तरक्की का रास्ता खोलेगा. परिवार के साथ मेल-मिलाप बढ़ायें. कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा.