scorecardresearch

Supreme Court Judges Property: किसी के पास हीरा तो किसी के पास कार भी नहीं... सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति हुई सार्वजनिक

सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति सार्वजनिक कर दी गई है. 21 जजों की सारी जानकारी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई है. जस्टिस धूलिया ने हल्द्वानी का अपना एक मकान गिरवी रखा है. जस्टिस बेला एम त्रिपाठी के पास 2015 मॉडल की मारुति स्विफ्ट कार है.

Supreme Court of India Supreme Court of India

सुप्रीम कोर्ट ने पारदर्शिता और जनता का भरोसा बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है और सभी जजों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है. जजों के बारे में जानकारी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. इतिहास में पहली बार हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति की घोषणा सार्वजनिक की गई है. सुप्रीम कोर्ट के 33 जजों में से 21 जजों की संपत्ति का ब्योरा अपलोड किया गया है. बाकी जजों का ब्योरा भी मिलने पर अपडेट होगा. सार्वजनिक किए गए ब्योरा में कई रोचक बातें सामने आई हैं.

जज ने पत्नी को दिया लोन-
जस्टिस संदीप मेहता ने पत्नी को 42 लाख रुपए लोन दिया है. जस्टिस केवी विश्वनाथन ने 120 करोड़ का निवेश किया है. इसके साथ ही उन्होंने साल 2009 से अब तक 91 करोड़ रुपए का आयकर चुकाया है. जस्टिस सुधांशु धूलिया ने अपना मकान गिरवी रखा है. जबकि संजीव कुमार ने संपत्ति में एक पियानो का जिक्र किया है. जस्टिस नरसिम्हा ने 31 करोड़ रुपए आयकर चुकाया. जस्टिस नरसिम्हा के खाते में 35.49 करोड़ रुपए हैं. 

जस्टिस पीएस नरसिम्हा के पास कितनी संपत्ति?
जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने साल 2008 से 2024 तक 3145 करोड़ रुपए टैक्स दिए. इस दौरान वो सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील बने और उसके बाद जज बने. उनके बैंक खाते में 35.49 करोड़ रुपए है. जीपीएफ में 20.82 लाख रुपए हैं. इसके साथ ही जस्टिस के पास 82.91 लाख की बीमा पॉलिसी है. इसके साथ ही नोएडा में एक घर और एक फ्लैट, हैदराबाद में 6782 वर्ग फीट की पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी, 2.5 लाख रुपए की ज्वेलरी और 2 कारें हैं.
जस्टिस नरसिम्हा की पत्नी के पास 35 लाख रुपए के जेवर, बैंक और म्यूचुअल फंड में 13.61 लाख रुपए, 48 लाख की दो पॉलिसी, नोएडा में फ्लैट, दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर 498 वर्ग फीट ऑफिस स्पेस है.

सम्बंधित ख़बरें

जस्टिस केवी विश्वनाथन की संपत्ति-
जस्टिस केवी विश्वनाथन ने साल 2010 से 2024 तक 91.47 करोड़ रुपए टैक्स दिए. उनके पास दिल्ली के सफदरजंग में 2 अलग-अलग बिल्डर फ्लोर, गुलमोहर पार्क में एक फ्लोर है. इसके साथ ही उनकी पत्नी के नाम तमिलनाडु में एक अपार्टमेंट, दिल्ली में दो डीडीए फ्लैट है. आरबीआई की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम में खुद और पत्नी के 5-5 लाख डॉलर हैं. जस्टिस विश्वनाथन ने खुद 121 करोड़ रुपए और पत्न ने 6.53 लाख करोड़ का निवेश किया है. जस्टिस के पास 2 कारें और 250 ग्राम सोना है. उनकी पत्नी के पास 850 ग्राम और बच्चों के पास 350 ग्राम सोना है.

जस्टिस संजय कुमार के पास पियानो-
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कुमार के पास हैदराबाद में एक मकान, एक दुकान के साथ आंध्र प्रदेश में 3 फ्लैट हैं. इसके अलावा तेलंगाना के मेडक में 5 फॉर्म प्लॉट, 3 बैंक खातों में 34 लाख रुपए हैं. इसके साथ ही उनके पास एक पियानो और एक कार है.

जस्टिस मनमोहन के पास 7 करोड़ का RBI बॉन्ड-
जस्टिस मनमोहन के पास दिल्ली के बंसत विहार में एक मकान में हिस्सा है. इसके अलावा सहारनपुर में 5.2 एकड़ कृषि भूमि है. इसके साथ ही उनके पीपीएफ में 72 लाख और जीपीएफ में 3.90 करोड़ रुपए है. जस्टिस मनमोहन के पास 1.37 करोड़ की ज्वेलरी और उनकी पत्नी के पास 52 लाख की ज्वेलरी है. जस्टिस के पास 7 करोड़ के आरबीआई बॉन्ड हैं. 

जस्टिस एजी मसीह-
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एजी मसीह के पास चंडीगढ़ में 500 गज का एक घर है. जबकि उनके बैंक खाते में 17.64 लाख रुपए है. इसके अलावा पीपीएफ-जीपीएफ में 6.75 लाख रुपए है. जस्टिस के पास 410 ग्राम सोना है. उनके पास 1.71 करोड़ का होमलोन भी है.

जस्टिस एमएस सुंदरेश-
उनके पास तमिलनाडु के इरोड में 10,608 वर्ग फीट के मकान में हिस्सेदारी है. लक्खापुरम में 2.28 एकड़ और एजमथुर में 21.17 एकड़ पैतृक संपत्ति में हिस्सा है. जस्टिस के पास हीरा और 200 ग्राम सोना है. हालांकि उनके पास कोई गाड़ी नहीं है. उनकी पत्नी के पास 3509 वर्ग फीट जमीन और मकान है. उनके बैंक खाते में 14.5 लाख रुपए हैं. उनकी पत्नी के पास एक किलो सोना है.

जस्टिस बेला एम त्रिवेदी-
जस्टिस त्रिवेदी के पास अहमदाबाद की एक सोसाइटी में मकान, जजेस सोसाइटी में एक मकान है, जिसका निर्माण चल रहा है. जस्टिस के पास 50 लाख की ज्वेलरी के साथ 60 लाख रुपए का म्यूचुअल फंड है. इसके अलावा पीपीएफ-जीपीएफ में 26 लाख हैं. जस्टिस के पास एक स्विफ्ट कार है.

जस्टिस सुधांशु धूलिया ने मकान रखा गिरवी-
जस्टिस धूलिया के पास देहरादून में 1900 गज का मकान है. उससे हर महीने .140 लाख का किराया मिलता है. उनके पास नैनीताल में 1725 वर्ग फीट जमीन, पौड़ी गढ़वाल में 457 एकड़ की पैतृक संपत्ति में हिस्सा है. जस्टिस के पास 3 बैंक खातों में 3.35 लाख रुपए हैं. उनके पास 2-2 लाख की 2 बीमा पॉलिसी है. उन्होंने हल्द्वानी में एक मकान गिरवी रखा है.

ये भी पढ़ें: