Surajkund Mela 2025: Date, venue, timings, and ticket booking
Surajkund Mela 2025: Date, venue, timings, and ticket booking हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां इंटरनेशनल सूरजकुंड मेला आज से शुरू हो रहा है. यह मेला आज से 23 फरवरी तक चलेगा. इस बार के मेले में थीम स्टेट ओडिशा और मध्यप्रदेश होंगे. मेले का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा करवाया जाएगा. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मौजूद रहेंगे. इस बार सूरजकुंड मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
क्या रहेगा मेले में खास
मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी हिस्सा लेने वाले हैं. इनमें मिस्र, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान जैसे कई देश शामिल हैं. मेले में देश-विदेश के कलाकार और हस्तशिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. टूरिस्टों के लिए हस्तशिल्प, लोक कलाएं, विभिन्न व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
मेले में मिलेगा राज्यों के व्यंजन का स्वाद
मेले के दौरान टूरिस्टों को हरियाणा के साथ-साथ देशभर के विभिन्न प्रदेशों के खास व्यंजनों का स्वाद चखने का अनोखा अनुभव मिलेगा. मेले में खासकर राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, पंजाब, थीम स्टेट ओडिशा और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे.
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
38वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला महज एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि ये कारीगरी, विरासत और वैश्विक एकता का उत्सव है. इस मेले को लेकर सभी प्रकार से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, पर्यटकों को यहां पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी से मेले की हर गतिविधि की निगरानी रहेगी.
मेले का इतिहास
1987 में शुरू हुआ ये शिल्प मेला कारीगरों को सीधा बाजार उपलब्ध कराकर उनकी आजीविका को सशक्त बनाने और भारत सरकार के वोकल फॉर लोकल तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. ये मेला छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए एक लॉन्च पैड की तरह काम करता है. मेला विशेषतौर पर महिला उद्यमियों को उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद रहा है. जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलता है.
क्या रहेगी मेले की टाइमिंग
सूरजकुंड मेले की टाइमिंग सुबह 10 बजे से रात के 7 बजे तक रखी है. एंट्री टिकट की कीमत आम दिनों में 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रहेगी. टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है. ऑनलाइन टिकट दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की सारथी ऐप से भी ले सकते हैं. ऑफलाइन टिकट मेले के एंट्री गेट पर बने काउंटर पर भी मिल जाएगी. इसके अलावा मेट्रो स्टेशन से भी टिकट ले सकते हैं. वीकेंड पर छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को टिकट में 50 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी.