
Swatantrata Senani Express attacker arrested
Swatantrata Senani Express attacker arrested महाकुंभ स्नान करने के लिए उमड़ी भीड़ के बीच बीते दिन मधुबनी स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी कोच में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों में से एक आरोपी को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ की टीम छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद से समस्तीपुर मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हुई थी तोड़फोड़
समस्तीपुर रेलमंडल के मधुबनी स्टेशन पर 10 फरवरी को 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जब आकर रुकी थी, तब ट्रेन का दरवाजा महाकुंभ में स्नान करने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए अंदर बैठे यात्रियों ने बंद कर लिया था. इस बीच ट्रेन के एसी कोच का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया जब दरवाजा नहीं खुला तो उपद्रवियों ने पथराव करना शुरू कर दिया.

6 खिड़कियों के तोड़े गए थे शीशे
उपद्रवियों ने 6 एसी कोच के खिड़कियों का शीशा तोड़ा था. इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इसी वीडियो के आधार पर दरभंगा आरपीएफ ने जांच शुरू की तो गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट, दरभंगा में विभिन्न रेल अधिनियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है. अन्य संलिप्त उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ की टीम छापेमारी कर रही है.
यात्री सुरक्षा को लेकर चल रही मॉनिटरिंग
विदित हो कि मधुबनी स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी पोस्ट की अनुपस्थिति तथा सुरक्षा बल की कमी के कारण उपद्रवियों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है. इस कमी को दूर करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेल प्रशासन बिहार सरकार, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), और रेल पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव इस घटना के बाद लगातार यात्री सुरक्षा को लेकर खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहें है. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्री उचित टिकट लेकर उचित श्रेणी के कोच में सफर करें. ताकि आम यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.