Durgesh Pathak, AAP Leader
Durgesh Pathak, AAP Leader दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में मौजूद पार्कों में इंजेक्शन की शीशियां मिलने का मामला सामने आया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे नशे से जुड़ा मामला बताते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दुर्गेश पाठक बोले- पार्कों में फैला नशे का जाल
AAP नेता दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि राजेंद्र नगर और आसपास के कई पार्कों में अक्सर इंजेक्शन की शीशियां मिलती हैं. उनका दावा है कि इनका इस्तेमाल ड्रग्स लेने वाले लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में नशे का खतरा लगातार बढ़ रहा है लेकिन सरकार आंख मूंदकर बैठी है.
राजेन्द्र नगर विधानसभा के नारायण गांव के तमाम पार्कों में इंजेक्शन मिल रहे हैं, यह इंजेक्शन Drugs में इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) September 21, 2025
पूरे राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में नशे का आतंक फैला हुआ है, लेकिन BJP सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
- @ipathak25 pic.twitter.com/OAe1f3VxIQ
मोदी आवास के पास भी असुरक्षित माहौल
AAP ने सवाल उठाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास से महज 5-7 किलोमीटर दूरी पर मौजूद पार्कों में नशेड़ियों का अड्डा बन रहा है. बावजूद इसके पुलिस और प्रशासन ने अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की.
पंजाब मॉडल का उदाहरण
दुर्गेश पाठक ने कहा कि पंजाब में AAP सरकार ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, लेकिन दिल्ली में सरकार बिल्कुल नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार इस मामले की जांच किसी बड़ी एजेंसी से कराए और पार्कों की सुरक्षा बढ़ाई जाए.
जनता में डर और चिंता
इलाके के लोग भी इस मामले से डरे हुए हैं. उनका कहना है कि पार्क बच्चों और बुजुर्गों के टहलने और खेलने की जगह हैं, लेकिन अब यहां असुरक्षा का माहौल बन रहा है. लोग चाहते हैं कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे, ताकि पार्कों को फिर से सुरक्षित बनाया जा सके.
------समाप्त-------