scorecardresearch

पीएम के विशेष दूत बनकर भगवान बुद्ध के अस्थि कलश के साथ रूस के बौद्ध समुदाय के बीच गए केशव मौर्य 

बिहार चुनाव के सह प्रभारी के तौर पर बिहार के चुनावी गहमागहमी से वक्त निकालकर खास तौर पर केशव मौर्य भगवान बुद्ध के पवित्र अस्थियों के अवशेष लेकर रूस पहुंचे.

प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गौतम बुद्ध के अवशेष लेकर रूस के कलमीकिया गणराज्य की राजधानी एलिस्टा पहुंचे है. सात दिनों तक भगवान बुद्ध के अवशेषों को लोगो के दर्शनार्थ रखा जाएगा.

बिहार चुनाव के सह प्रभारी के तौर पर बिहार के चुनावी गहमागहमी से वक्त निकालकर खास तौर पर उन्हें भगवान बुद्ध के पवित्र अस्थियों के अवशेष लेकर रूस पहुंचे, नई दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर गौतम बुद्ध के पवित्र अवशेषों की विधिवत पूजा-अर्चना के  बाद केशव प्रसाद मौर्या रूस पहुंचे हैं.

रूस में 11 से 18 अक्टूबर  तक बौद्ध प्रदर्शनी
इस विशेष अवसर पर केशव मौर्य के साथ 11 वरिष्ठ भारतीय भिक्षुओं का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल है. भारत सरकार की इस ऐतिहासिक पहल के तहत भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को पहली बार रूस लाया गया. 

रूस में यह प्रदर्शनी भारत की ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना से प्रेरित है. रूस के इस किलमिकिया प्रांत में करीब 3 सौ साल पहले भारत से गए लोगों ने वहां बौद्ध धर्म को लोगों बौद्ध धर्म के लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिला. 

भारत सरकार की जमकर तारीफ की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, यह मेरे जीवन का अत्यंत सौभाग्यशाली क्षण है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद करता हूं. यह यात्रा भारत और रूस के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.