scorecardresearch

Anti drone systems: पाक में बैठे तस्करों के मंसूबे होंगे नाकाम! बॉर्डर पर लगाए जाएंगे एंटी ड्रोन सिस्टम

गौर हो कि एंटी ड्रोन सिस्टम एक टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल मानवरहित हवाई उपकरणों को जाम करने के लिए किया जाता है. ड्रोन्स की अलग-अलग क्षमताएं होती हैं, जिस पर वे काम करते हैं. यह टेक्नोलॉजी रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए ड्रोन की पहचान करती है. हवा में जैसे ही कोई संदिग्ध चीज नजर आती है तो एंटी ड्रोन सिस्टम इसे नष्ट कर देता है.

anti drone system anti drone system
हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए भेजे जा रहे मादक पदार्थ

  • बॉर्डर पर लगाए जाएंगे एंटी ड्रोन सिस्टम

सीमा पार से आने वाले ड्रोन को रोकने के लिए पंजाब सरकार की ओर से एंटी ड्रोन सिस्टम का बुधवार पाक सीमा से सटे तरन तारन के गांव नौशहरा ढाला पर ट्रायल लिया गया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा , केबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, डीजीपी स्पेशल एनके ढोके, डीआईजी फिरोजपुर रेंज स्वप्न शर्मा, डीसी तरन तारन राहुल मौजूद थे. 

किसी भी संदिग्ध चीज को खत्म कर देगा ड्रोन
गौर हो कि एंटी ड्रोन सिस्टम एक टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल मानवरहित हवाई उपकरणों को जाम करने के लिए किया जाता है. ड्रोन्स की अलग-अलग क्षमताएं होती हैं, जिस पर वे काम करते हैं. यह टेक्नोलॉजी रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए ड्रोन की पहचान करती है. हवा में जैसे ही कोई संदिग्ध चीज नजर आती है तो एंटी ड्रोन सिस्टम इसे नष्ट कर देता है.

यह एंटी ड्रोन सिस्टम गन ड्रोन हवा में 10 किमी की रेडियस में दुश्मन का पता लगाकर 360 डिग्री की कवरेज देता है. दुश्मन का पता लगाने के बाद यह 2 तरह से काम करता है, हार्ड किल और सॉफ्ट किल. अगर इसको हार्ड किल कमांड दी जाती है तो यह अपने लेजर बीम के जरिए दुश्मन ड्रोन को नष्ट कर देता है. वहीं, सॉफ्ट किल के तहत यह गन ड्रोन दुश्मन ड्रोन को नीचे ला सकता है या फिर लेजर बीम के जरिए उसके जीपीएस और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खराब कर देता है.

सम्बंधित ख़बरें

पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए भेजे जा रहे मादक पदार्थ
मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार नशा खत्म करने के लिए ठोस कदम उठा रही है जिसके तहत अब तक सैकड़ों किलो मादक पदार्थ बरामद कर तस्कर सलाखों के पीछे भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए हीरोइन सहित अन्य मादक पदार्थ भेजे जा रहे हैं, जिसे रोकने के लिए पंजाब सरकार सीमाओं पर एंटी ड्रोन सिस्टम इंस्टॉल करने जा रही है. इसके लिए विभिन्न कंपनियों के एंट्री ड्रोन सिस्टम का ट्रायल लिया जा रहा है सिर्फ देश नहीं विदेशों में बैठी कंपनियों से भी उन्होंने ट्रायल देने को कहा है ताकि सबसे बढ़िया एंटी ड्रोन सिस्टम इंस्टॉल किया जा सके और पाक में बैठे तस्करों के मंसूबे नाकाम हो सके.

एंटी ड्रोन सिस्टम की खूबियां
एंटी ड्रोन सिस्टम का ट्रायल देने पहुंचे अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के अधिकारी अभिमन्यु ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा आज ट्रायल दिया जा रहा है. एंटी ड्रोन सिस्टम में चार यूनिट लगेंगे जिसमें एक रडार होगा. एक जैमर होगा. एक फ्रीक्वेंसी चेकर होगा और एक कैमरा. उन्होंने बताया कि उनके सिस्टम भारतीय सीमा फोर्स द्वारा कई जगह पहले से ही इस्तेमाल किए जा रहे हैं. उनके सिस्टम 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले हर उड़ान पर नजर रखने के साथ-साथ उसे जाम कर गिराने में सफल है.

-मनीष शर्मा की रिपोर्ट