
तेलंगाना के एक व्यक्ति ने इन्वेनशन की दुनिया में कमाल कर दिखाया है. इस व्यक्ति ने लकड़ी की एक ऐसी ट्रेडमिल तैयार की है जो बिना बिजली के चलती है. वीडियो को ट्विटर पर अरुण भगवथुला नाम के एक यूजर ने शेयर किया है और इसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. वीडियो के अंत में व्यक्ति खुद उस ट्रेडमिल पर चलकर दिखाता है.
वीडियो को मिल रहा खूब प्यार
45 सेकंड की इस क्लिप को अब तक 171.6k से अधिक बार देखा जा चुका है. अरुण भगवथुला ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "अद्भुत ट्रेडमिल जो बिना बिजली के काम करता है."वीडियो में व्यक्ति लकड़ी काटने से लेकर उसको कसने तक का काम खुद अकेले ही करता नजर आ रहा है.
नगर प्रशासन मंत्री ने की तारीफ
तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री, केटी रामाराव ने वीडियो को रीट्वीट किया और टी-वर्क्स, तेलंगाना प्रोटोटाइप सेंटर के ट्विटर हैंडल को टैग किया. राव उस व्यक्ति की रचनात्मकता से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने T-Works से कहा कि वो उस व्यक्ति से संपर्क करें और अधिक लकड़ी के ट्रेडमिल बनाने के लिए उसकी मदद लें. उन्होंने लिखा, "वाह! @TWorksHyd कृपया कनेक्ट करें और उसके काम को बढ़ाने में मदद करें." एक तरफ जहां कई लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं कई लोगों ने उसकी क्षमता को लेकर सवाल भी उठाए.