scorecardresearch

Thalapathy Vijay: कभी पॉलिटिक्स से बचने के लिए माता-पिता पर कर दिया था केस... अब राजनीति के लिए छोड़ रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री

2021 में विजय ने अपने माता-पिता के खिलाफ कोर्ट का रुख किया. मामला उनके फैन क्लब ‘विजय मक्कल इयक्कम’ से जुड़ा था.

'Tamilaga Vettri Kazhagam Actor Thalapathy Vijay 'Tamilaga Vettri Kazhagam Actor Thalapathy Vijay

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर को फिल्मी दुनिया में थलापति विजय के नाम से जाना जाता है. उनकी राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ के कारण वह लगातार चर्चा में हैं. उनका करियर अब सिर्फ ग्लैमर और फिल्मों तक सीमित नहीं रहा है बल्कि वह राजनेता बनने की राह पर चल पड़े हैं.  

फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले विजय का जीवन कभी विवादों से भी खाली नहीं रहा. आज खुद पॉलिटिक्स के लिए एक्टिंग करियर को छोड़ने वाले विजय ने एक बार अपने ही माता-पिता के खिलाफ केस किया था और मामला राजनीति से ही जुड़ा हुआ था. 

क्यों किया था माता-पिता के खिलाफ केस 
2021 में विजय ने अपने माता-पिता के खिलाफ कोर्ट का रुख किया. मामला उनके फैन क्लब ‘विजय मक्कल इयक्कम’ से जुड़ा था, जिसे उनके पिता एस. ए. चंद्रशेखर और मां शोभा ने 2020 में चुनाव आयोग में राजनीतिक पार्टी के रूप में रजिस्टर करा दिया था. विजय ने साफ किया था कि उनका खुद राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने अपने फैंस से भी कहा था कि वे इस पार्टी से जुड़ें नहीं.

विजय ने इस दौरान 11 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया ताकि किसी के द्वारा उनका नाम या छवि राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल न हो. अंततः सितंबर 2021 में उनके पिता ने पार्टी भंग कर दी.

लेकिन ढाई साल बाद विजय ने खुद राजनीति में कदम रखा. 2 फरवरी 2024 को उन्होंने अपनी नई पार्टी ‘तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके)’ की घोषणा की और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर जाने का ऐलान किया. फैंस के लिए यह अचानक आया बदलाव चौंकाने वाला था.

फिल्मी करियर और संपत्ति
विजय का जन्म 22 जून 1974 को हुआ था. अब तक उन्होंने 68 फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी संपत्ति लगभग 474 करोड़ रुपए मानी जाती है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, वह भारत के दूसरे सबसे महंगे एक्टर्स हैं. एक फिल्म के लिए उनकी फीस 130 से 275 करोड़ रुपए तक होती है.

चेन्नई के नीलांकरई में उनका शानदार महलनुमा बंगला समुद्र के किनारे है. इस बंगले का डिज़ाइन हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के घर से प्रेरित है. विजय के पास बीएमडब्ल्यू X5-X6, ऑडी A4L समेत कुल 15 लग्जरी कारें हैं. वहीं, उन पर फिल्म से हुई कमाई को छिपाने का भी आरोप है, जो अब कोर्ट में लंबित है.

विजय के दो बच्चे हैं 
विजय ने अपनी पढ़ाई फातिमा मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल और बाद में बालालोक मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से पूरी की. इसके बाद लोयोला कॉलेज, चेन्नई से विजुअल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन शुरू किया, लेकिन उन्होंने इसे पूरा नहीं किया और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. विजय ने 1999 में ब्रिटेन में रहने वाली श्रीलंकाई मूल की संगीता सोनर्नालिंगम से शादी की. कपल के दो बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी.

---------End----------