scorecardresearch

Mumbai Rain: जानिए क्यों तीन दिन से लगातार मुंबई में हो रही है बारिश?

इस बारिश का कारण है कई मौसम प्रणालियों का मेलजोल. इन प्रणालियों ने चल रहे दक्षिण-पश्चिम मानसून को और तेज़ कर दिया है.

Mumbai Rain Mumbai Rain

मुंबई में लोग बारिश से बेहाल हैं. खासकर, पिछले कुछ दिनों, 16 से 19 अगस्त के बीच हुई लगातार बारिश के कारण शहर में जगह-जगह पानी भरा हुआ है. इस बारिश का कारण है कई मौसम प्रणालियों का मेलजोल. इन प्रणालियों ने चल रहे दक्षिण-पश्चिम मानसून को और तेज़ कर दिया है.

नमी लाने वाले दो सिस्टम का असर
भारी बारिश का मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया (निम्न दबाव क्षेत्र) और अरब सागर पर बने ईस्ट-वेस्ट ट्रफ (पूर्व-पश्चिम द्रोणिका) हैं. इन दोनों प्रणालियों ने बड़ी मात्रा में नमी मुंबई की ओर खींची, जिसके कारण लगातार और भारी बारिश हुई. कई जगहों पर तो 24 घंटे में 200 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.

यह सामान्य मानसून की बारिश से कैसे अलग है?
आमतौर पर मानसून की बारिश रुक-रुक कर होती है, लेकिन इस बार बारिश लगातार जारी रही क्योंकि ट्रफ स्थिर बनी रही. इस स्थिर प्रणाली ने नमी से भरी हवाओं को लगातार बादल बनाने का अवसर दिया. मौसमी औसत के हिसाब से अगस्त मुंबई का दूसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना है, जिसमें सामान्यतः 560-620 मिमी बारिश होती है.

लेकिन इस बार की 15 अगस्त की शाम से शुरू होकर बारिश लगातार जारी रही. सिर्फ 80 घंटों में ही मुंबई में 550 मिमी बारिश हो गई, जो लगभग पूरे महीने की बारिश के बराबर है.

मुंबई की बारिश और जलवायु परिवर्तन का प्रभाव
मुंबई ने पहले भी ऐसी बारिश देखी है, जैसे 2005 की बाढ़, जब एक ही दिन में 944 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी. हालांकि, उस समय भी कारण लो-प्रेशर सिस्टम ही था, लेकिन इस बार की घटना विशेष इसलिए है क्योंकि बारिश कई दिनों तक लगातार हुई है.

जलवायु विशेषज्ञों का मानना है कि गर्म होते महासागर वायुमंडल में नमी की क्षमता को बढ़ा रहे हैं, जिससे ऐसे तीव्र मौसम की घटनाएं ज्यादा देखने को मिल रही हैं. हालांकि, सीधे तौर पर इसे जलवायु परिवर्तन से जोड़ने के लिए लंबे समय के आंकड़ों का विश्लेषण करना ज़रूरी है.

----------------End--------------