scorecardresearch

लखनऊ में चोरी की बड़ी वारदात, चोर 50 लाख के गहने और कैश लेकर चोर फरार, सीसीटीवी आया सामने

पीड़ित ने बताया कि बहन की मार्च में शादी थी जिसके चलते गहनों की खरीदारी चल रही थी, ऐसे में घर में काफी गहना रखा था.

लखनऊ में बीती रात हुई बड़ी चोरी की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना 18 अक्टूबर 2025 की रात 2:30 बजे की है, जब अज्ञात चोरों ने हर्षित सैनी नामक शख़्स के घर में सेंध लगाकर लाखों रुपये की नकदी और कीमती सामान चुरा लिए. पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, प्राथमिकी नंबर 6288 में भारत दंड संहिता की धारा 341/34 और 380/34 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है.

क्या है मामला?
हर्षित सैनी ने बताया कि बहन की मार्च में शादी थी जिसके चलते गहनों की खरीदारी चल रही थी, ऐसे में घर में काफी गहना रखा था. चोर लगभग 50 लाख का गहना और पौने दो लाख कैश चुरा कर ले गए. उनकी शक्ल सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रही है. घटना तब हुई जब घर में कोई नहीं था.

पुलिस आई एक्शन मोड में
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वाड की मदद ली गई. पीड़ितों ने घर में हुई चोरी की जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने तिजोरी तोड़कर लगभग 1,75,000 रुपये की नकदी, सोने-चांदी के गहने एवं अन्य सामान की चोरी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है.

स्थनीय लोगों में दहशत का माहौल
इस वारदात से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र में गश्ती एवं संदिग्ध व्यक्तियों की खोज की जा रही है. एफआईआर की प्रतिलिपि व घटना विवरण थाने में दर्ज कर लिया गया है. सभी निवासियों से सतर्क रहने की अपील की गई है.