
कहते है न कोई भी संकट बता कर नहीं आता. ऐसे में यदि कोई मदद न मिले तो परेशानी और बढ़ सकती है. हमारे देश में इमरजेंसी फोन नंबर जीवन रक्षक साबित होते हैं. चाहे वह दुर्घटना हो, क्राइम हो या साइबर ठगी, इमरजेंसी नंबरों की मदद से आपको तुरंत सहायता मिल सकती है. दुर्घटना में सही समय पर किया गया एक कॉल जान बचा सकता है. आइए इन नंबरों के बारे में जानते हैं. इन नंबरों को आप अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं या मौखिक रूप से याद रख सकते हैं.
1. पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100
किसी अपराध, चोरी या किसी भी खतरे की सूचना देने के लिए 100 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. यह आपको त्वरित कार्रवाई के लिए निकटतम पुलिस स्टेशन से जोड़ता है. यदि आप असुरक्षित महसूस करते हैं या किसी को परेशानी में देखते हैं तो इसका प्रयोग करें. यह सबसे पुरानी और सबसे विश्वसनीय हेल्पलाइन नंबरों में से एक है.
2. यूनिवर्सल इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112
भारत सरकार ने साल 2019 में 112 को यूनिवर्सल इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर घोषित किया था. इसे भारत का All-in-One हेल्पलाइन कहा जाता है. यह नंबर पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड-तीनों से जोड़ता है. 112 इंडिया ऐप के जरिए आपकी लाइव लोकेशन भी शेयर हो जाती है, जिससे तुरंत मदद मिलती है. यह नंबर पूरे देश में काम करता है और किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क से डायल किया जा सकता है.
3. 102 और 108 नंबर
यह नंबर मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए मुफ्त एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान करता है. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने में यह सेवा जीवनदायी साबित होती है. सड़क दुर्घटना या किसी भी गंभीर मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत 108 डायल करें. यह नंबर अस्पतालों और इमरजेंसी मेडिकल यूनिट्स से सीधे जोड़ता है. कई राज्यों में इस नंबर के जरिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है.
4. फायर ब्रिगेड नंबर 101
आग लगने की घटना, विस्फोट या गैस रिसाव पर तुरंत 101 नंबर पर डॉयल करें. कॉल करते समय लोकेशन और पास के किसी लैंडमार्क की जानकारी जरूर दें. यदि किसी कारण से 101 उपलब्ध न हो तो 112 नंबर पर कॉल करें.
5. 1930 नंबर
नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन का नंबर 1930 है. यह नंबर आपके मोबाइल में जरूर सेव होना चाहिए. साइबर क्राइम की घटना होने पर तुरंत इन नंबर पर कॉल करना चाहिए ताकि आपको तुरंत सहायता मिल सके. यह नंबर
ऑनलाइन धोखाधड़ी, UPI फ्रॉड, फर्जी कॉल्स या डिजिटल खतरे की रिपोर्टिंग के लिए है.
6. 1915 नंबर
यह नंबर नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन का है. शॉपिंग के दौरान लोगों के साथ कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं. इस नंबर पर कॉल करके आप किसी भी दुकानदार या स्टोर की शिकायत कर सकते हैं.
7. 1064 नंबर
1064 नंबर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर है. यदि आप सरकारी दफ्तर में कोई काम करवाने जा रहे हैं. वहां यदि आपसे कोई कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत मांगता है तो आप इस नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं.
8. महिला हेल्पलाइन नंबर 1091
यह नंबर महिलाओं की सुरक्षा के लिए है. छेड़छाड़, घरेलू हिंसा या किसी भी खतरे की स्थिति में महिलाएं इस नंबर पर कॉल कर सकती है.
9. बाल हेल्पलाइन नंबर 1098
बच्चों के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1098 है. बाल शोषण, तस्करी या संकट में बच्चों की यह नंबर मदद करता है.
10. आपदा प्रबंधन नंबर 1078
बाढ़, भूकंप, चक्रवात या किसी भी प्राकृतिक आपदा में तुरंत 1078 नंबर पर कॉल करें. आपको सहायता पहुंचाई जाएगी.
11. रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139
यह नंबर ट्रेन यात्रियों के लिए है. टिकट, सुरक्षा, दुर्घटना या मेडिकल सहायता के लिए इस नंबर का यात्री इस्तेमाल कर सकते हैं.