Mahakumbh 2025 Three Head Elephant Fact Check (Photo Credit: PTI)
Mahakumbh 2025 Three Head Elephant Fact Check (Photo Credit: PTI) महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है. 13 जनवरी से यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. प्रशासन ने कुंभ मेले की तैयारी कर ली है. श्रद्धालुओं के लिए इस बार खास तैयारी की है.
महाकुंभ के लिए साधु-संतों का भी जमावड़ा शुरू हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन सिर वाला एक हाथी दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो प्रयागराज महाकुंभ का है.
इस बार प्रयागराज महाकुंभ में कई अनोखी चीजें देखने को मिल रही हैं. क्या वाकई में में प्रयागराज महाकुंभ में तीन सिर वाला हाथी देखा गया है. आखिर इस वीडियो की सच्चाई क्या है? आइए इस बारे में जानते हैं.
तीन सिर वाला हाथी
13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले की तैयारियों के बीच एक अनोखे हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि इस हाथी के तीन सिर नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि तीन सिर वाला ये हाथी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेले वाली जगह पर दिखा है.
वीडियो में दिख रहा हाथी काफी सजा-धजा है. हाथी किसी सड़क पर चल रहा है. उसकी पीठ पर एक व्यक्ति बैठा हुआ है जिसने सुनहरे रंग के कपड़े पहने हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. कुछ लोग इसे कुंभ मेला और प्रयागराज कुंभ जैसे हैशटैग के साथ शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि प्रयागराज कुंभ मेला 2025 में 3 सिर वाले अद्भुत गजानंद के दर्शन.
वीडियो की सच्चाई
सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो इसी मिलते-जुलते दावे के साथ लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए गुड न्यूज टुडे की फैक्ट चेक टीम ने जांच पड़ताल की. फैक्ट चेक टीम ने वायरल वीडियो के हर फ्रेम को गौर से देखा.
जांच के दौरान से ये इशारा मिला कि हाथी के दो सिर नकली हो सकते हैं. इसके अलावा वीडियो में नजर आ रहे लोगों के चेहरों पर भी हमारा ध्यान गया. ये लोग यूपी के नहीं लग रहे हैं. मतलब वीडियो भारत के बाहर का हो सकता है.
फेक या सच?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से हमें पता लगा कि इस वीडियो को 31 मई 2024 को एक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि ये वीडियो थाईलैंड के अयुथ्या सूबे में हुए पांचवें खोन क्रुंग श्री कार्यक्रम का है..
असली वीडियो वायरल वीडियो के मुकाबले काफी बेहतर क्वालिटी का है. इसे देखकर साफ समझ में आ रहा है कि हाथी का सिर्फ बीच वाला सिर असली है और बाकी के दो सिर नकली हैं.
इसी कार्यक्रम से संबंधित थाई भाषा की एक वेबसाइट में बताया गया है कि हाथी के इस तरह के नकली सिर, फोम से बनाए जाते हैं. वहीं नकली दांत कपड़े से बनते हैं. इसके बाद इन्हें हाथी के असली सिर जैसा दिखाने के लिए पेंट किया जाता है.
इससे साफ हो गया है कि थाईलैंड का वीडियो सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जोड़कर शेयर कर रहे हैं. साथ में वायरल हो रहे वीडियो में हाथी के तीन सिर तो हैं लेकिन दो सिर नकली है. इस तरह से ये पता चला कि महाकुंभ से जोड़कर शेयर किया जा रहा वीडियो फेक है.