scorecardresearch

सुंदरबन में शुरू हुई बाघों की गिनती, लगाए गए 748 कैमरे

सुंदरबन में जिन इलाकों में बाघ पाए जाते हैं उनको निर्धारित कर लिया गया है वन विभाग के मुताबिक कुल 748 जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे. हर जगह 2 कैमरे लगाए जाएंगे

सुंदरबन में बाघ सुंदरबन में बाघ
हाइलाइट्स
  • 748 जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे.

  • इस वक्त सुंदरबन में बाघों की संख्या 96 है.

सुंदरबन के मैनग्रोव जंगल में आज से बाघों की गिनती का काम शुरू हो गया. दरअसल यहां बाघों की गिनती का काम 1 हफ्ते पहले ही शुरू होना था लेकिन चक्रवाती तूफान जवाद की वजह से नियत समय पर शुरू ना होकर आज से शुरू हुआ. 4 साल बाद सुंदरबन में बाघों की संख्या गिनने का काम शुरू किया गया है जिसे 3 चरणों में खत्म किया जाएगा. बाघों की इस गिनती में 1 महीने का समय लगेगा.

पहले चरण में उन इलाकों में जहां बाघों को ज्यादातर देखा जाता है चिन्हित किया जाएगा. दूसरे चरण में इन चिन्हित इलाकों में कैमरा लगाए जाएंगे. इसके बाद तीसरे चरण में लगभग एक महीने बाद इन कैमरों को निकालकर बाघों की गिनती की जाएगी. इसके लिए सुंदरबन टाइगर प्रोजेक्ट और वन विभाग की ओर से लगभग 10 टीमें बनाई गई हैं एक टीम में 10 से 15 लोग रहेंगे और 401 कर्मचारी इस पूरे काम को संभालेंगे.  

सुंदरबन में फिलहाल 96 बाघ हैं 

इस बीच सुंदरबन में जिन इलाकों में बाघ पाए जाते हैं उनको निर्धारित कर लिया गया है वन विभाग के मुताबिक कुल 748 जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे. हर जगह 2 कैमरे लगाए जाएंगे ताकि बाघ के सामने  वाले हिस्से और पीछे वाले हिस्से दोनों की फोटो खींच सकें. बाघों को इन इलाकों में आकर्षित करने के लिए मांस और अंडे के मिश्रण का भोजन भी रखा जा रहा है. इन कैमरों की मदद से सिर्फ बात ही नहीं बल्कि सुंदरबन में और भी कौन से जानवर हैं ये भी पता लगाया जा सकेगा. साथ ही हिरण, सूअर जैसे जानवरों की संख्या कम तो नहीं हो रही है इन सब की जानकारी भी हासिल होगी.

सुंदरबन में बाघों की गिनती

पिछली गिनती के मुताबिक बाघों की संख्या इस वक्त सुंदरबन में 96 है. लेकिन वन अधिकारियों का मानना है कि जिस तरीके से सुंदरबन के आसपास दक्षिण 24 परगना के गांव में बाघों का हमला बढ़ा है उससे लग रहा है कि बाघों की संख्या बढ़ी है हालांकि इनकी पूरी जानकारी लगभग एक महीने बाद गिनती के बाद ही पता चलेगी. 

(अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट)