scorecardresearch

Weather Update: राजधानी में आज पारा लुढ़क सकता है 8 डिग्री तक, श्रीनगर में तापमान पहुंच सकता है मानइस में.. हर रोज बढ़ रही ठिठुरन

भारत के अलग-अलग कोने में मौसम अलग रंग में है. कहीं बारिश हो रही है, तो कही ठंड के साथ तेज़ रफ्तार हवा साथ दे रही है.

देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं बारिश से लोगों की मुसीबत बढ़ रही है तो कहीं ठंड और घने कोहरे के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आईएमडी ने दिल्ली के लिए टेंशन देने वाला अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह भी  लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ेगा. वहीं आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर जा सकता है. जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है.

तमिलनाडु ने छाए बदरा
आरएमसी ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में 12 दिसंबर तक हल्की बारिश देखी जा सकती है. उत्तर-पूर्वी मानसून दक्षिणी जिलों में मजबूत हो गया है, जिससे राज्य के बड़े हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. विज्ञानिकों ने 10 दिसंबर तक दक्षिणी तमिलनाडु तट, मन्नार की खाड़ी और कुमारी सागर क्षेत्र से बारिश के कारण दूरी बनाने की सलाह दी है.

कोहरा नहीं छोड़ रहा यूपी का पीछा
मौसम विभाग के मुताबिक 10, 11 और 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. सुबह के समय कानपुर, इटावा, आगरा, टुंडला, बाराबंकी, अयोध्या और लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है.

बिहार में शीतलहर की लहर
मौसम विभाग के मुताबिक 8 दिसंबर को बिहार के 10 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पटना, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, गोपालगंज, भोजपुर, किशनगंज, अररिया,गया में सुबह के समय शीत लहर चल सकती है. 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

मध्य प्रदेश में ठंड से बनी किड़किड़ी
मध्य प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. प्रदेश में न्यूनतम तापमान सीजन में पहली दफा 4°C तक लुढ़का है. शहडोल जिले का कल्याणपुर 4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं उमरिया 4.8°C के साथ दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बर्फीली हवाएं चलेंगी जिससे अधिकतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.