scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 12 मई 2023 शुक्रवार की बड़ी खबरें

Top News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सभी मामलों में जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अल कादिर ट्रस्ट स्कैम में इमरान की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बताते हुए फौरन रिहाई के आदेश दिए थे.

Imran Khan Imran Khan

 

  • पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सभी मामलों में जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अल कादिर ट्रस्ट स्कैम में इमरान की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बताते हुए फौरन रिहाई के आदेश दिए थे. इमरान खान ने कोर्ट से कहा, मुझे बुशरा बीबी से बात करने की इजाजत नहीं दी गई थी. मुझे खतरा है, दोबारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मुसर्रत चीमा से नैब के लैंडलाइन से बात की थी.

  • CBSE बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं.

  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिले कथित शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बिना साइंटिफिक सर्वे के आदेश दिए हैं. हाई कोर्ट ने एएसआई से इस बात का पता लगाने को भी कहा है कि  स्ट्रक्चर कितना पुराना है. इससे पहले, वाराणसी जिला अदालत ने संरचना की कार्बन डेटिंग सहित वैज्ञानिक जांच के लिए एक याचिका खारिज कर दी थी. इसलिए हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन अपनी याचिका को लेकर हाई कोर्ट गए थे. हाई कोर्ट ने एएसआई के अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि कथित शिवलिंग कितना पुराना है, इसकी जांच करते समय संरचना को कोई नुकसान न पहुंचे.

  • सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के 67 अन्य जजों के साथ राहुल गांधी को दोषी ठहराने वाले सीजेएम की पदोन्नति पर रोक लगा दी है. SC ने कहा हाईकोर्ट द्वारा जारी की गई सूची और जिला न्यायाधीशों को पदोन्नति देने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश गैरकानूनी और इस अदालत के निर्णय के विपरीत है. इसलिए इसे बरकरार नहीं रखा जा सकता.

  • महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह के खिलाफ सभी आरोप वापस ले लिए हैं. राज्य सरकार ने दिसंबर 2021 में जारी निलंबन आदेशों को भी रद्द कर दिया.

  • देश की अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर है. भारत की खुदरा महंगाई दर अप्रैल 2023 में गिरकर 4.7% हो गई, जो अक्टूबर 2021 के बाद सबसे कम है. यह लगातार दूसरा महीना है जब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे में है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार खाद्य पदार्थों की महंगाई दर अप्रैल में 3.84 प्रतिशत रही जो मार्च में 4.79 प्रतिशत थी. एक साल पहले अप्रैल महीने में यह दर 8.31 प्रतिशत थी.

  • सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' के निर्माताओं की याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिका में फिल्म पर बैन लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है.

  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने निर्माता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत के मुताबिक प्रोड्यूसर असित मोदी और क्रू के कुछ सदस्यों ने उनका यौन उत्पीड़न किया. हालांकि अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है. हमने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लगभग 4,400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा, मैं सभी लाभार्थियों को एक बार फिर बहुत बहुत बधाई देता हूं, विशेष तौर पर उन बहनों को जिन्हें आज अपना पक्का घर मिला है. गुजरात में फिर से भाजपा सरकार बने कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन विकास ने जो गति पकड़ी है उसे देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.

  • बंगाल की खाड़ी पर बन रहा गहरा दबाव चक्रवाती तूफान मोका (CYCLONE MOCHA) में बदल चुका है. 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और इसके बांग्लादेश-म्यांमार तट की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. चक्रवात मोका से निपटने के लिए एनडीआरएफ की एक टीम शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दीघा पहुंची. दीघा का इलाका पर्यटन स्थल के लिहाज से काफी संवेदनशील है. ऐसे में पर्यटकों को गाइड किया गया है कि वो समुद्र किनारे कम जाएं और मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है. रविवार को इस चक्रवात के बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमार में सितवे के बीच टकराने की संभावना है. मौसम विभाग ने कॉक्स बाजार के पास बांग्लादेश के निचले तटीय क्षेत्र के लिए डेढ़ से दो मीटर के तूफान का अनुमान जताया है. त्रिपुरा और मिजोरम में शनिवार से भारी बारिश होने की संभावना है. नागालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में रविवार को कई जगहों पर भी बारिश हो सकती है.