scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 27 अक्टूबर 2023 शुक्रवार की बड़ी खबरें

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया. मोबाइल कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला समय बहुत ही अलग होने जा रहा है. हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है. हमने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट किया और हर भारतीय तक 5जी पहुंचाने का काम शुरू किया. हम ना सिर्फ भारत में तेजी से 5G का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं.

  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर 'तमिलनाडु अंडर ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश विधेयक, 2021' को मंजूरी देने का अनुरोध किया.

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया. मोबाइल कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला समय बहुत ही अलग होने जा रहा है. हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है. हमने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट किया और हर भारतीय तक 5जी पहुंचाने का काम शुरू किया. हम ना सिर्फ भारत में तेजी से 5G का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं.

  • कनॉट प्लेस में दिल्ली पुलिस के एक जवान को गाड़ी से टक्कर मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 24-25 अक्टूबर की रात तेज रफ्तार कार ने बैरिकेड तोड़कर दिल्ली पुलिस के जवान को टक्कर मार दी थी. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

  • कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा एथिक्स पैनल से अनुरोध किया है कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए 5 नवंबर के बाद कोई भी तारीख दी जाए. मोइत्रा का कहना है कि वह पर्सनल कारणों से 31 अक्टूबर को एथिक्स पैनल के सामने पेश नहीं हो पाएंगी.

  • वर्ल्‍ड कप 2023 का 26वां मैच पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला गया. इस मैच टॉस जीतकर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए थे, लक्ष्य पीछा करने दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 271 रनों के टारगेट को 1 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया. 6 में से 5 मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

  • जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर-बलंध रोड पर एक मिनीबस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 7 यात्री घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को रामनगर के उप अस्पताल में भर्ती कराया है. जांच जारी है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नियुक्त व्यक्तियों को भी संबोधित करेंगे.

  • मध्य प्रदेश के चित्रकूट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य के साथ तीन पुस्तकें- 'अष्टाध्यायी भाष्य', 'रामानंदाचार्य चरितम्' और 'भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्र लीला' का विमोचन किया.

  • दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के द्वारका इलाके में मुठभेड़ के बाद गोगी गिरोह के एक शूटर को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान कुलवंत दलाल के रूप में हुई है. पुलिस ने 2 पिस्तौल, 17 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की है.

  • AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP नेता संजय सिंह को 10 नवंबर, 2023 तक आगे की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्हें ED ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.

  • iPhone के निर्माण से जुड़ी एक अच्छी खबर है. अब टाटा देश में आईफोन बनाएगी. कंपनी ने इसके लिए ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन के साथ करार किया है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टाटा ग्रुप ढाई साल के भीतर घरेलू और ग्लोबल मार्केट के लिए भारत में एप्पल आईफोन बनाना शुरू कर देगा.