scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 30 जून 2023 शुक्रवार की बड़ी खबरें

Top News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए जाते समय दिल्ली मेट्रो में लोगों से बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचने के लिए लोक कल्याण मार्ग से विश्वविद्यालय स्टेशन तक के लिए मेट्रो ली.

  • दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. केंद्र सरकार ने 19 मई को दिल्ली में आईएएस और डीएएनआईसीएस (दानिक्स) अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए एक प्राधिकरण बनाने के लिए अध्यादेश जारी किया था. इसे दिल्ली सरकार ने सेवाओं के नियंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन बताया था. सुप्रीम कोर्ट के 11 मई के फैसले से पहले दिल्ली सरकार के सभी अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार उप-राज्यपाल के पास था.

  • मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया है कि वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. इससे पहले कई महिलाओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का इस्तीफा पत्र फाड़ दिया था. बता दें कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का प्लान था कि इंफाल स्थित राजभवन जाकर राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलेंगे. इस मुलाकात के दौरान वो राज्यपाल को अपना इस्तीफा पत्र सौंपने वाले थे.

  • दिल्ली मेट्रो ने अपने संशोधित नियमों के तहत मेट्रो के अंदर प्रति व्यक्ति शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की इजाजत दे दी है. डीएमआरसी अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. हालांकि उन्होंने साफ किया कि मेट्रो कैंपस के अंदर शराब पीने पर पाबंदी लगी रहेगी. अभी तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो की किसी भी सेवा में शराब ले जाने की मनाही थी. डीएमआरसी ने मेट्रो यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा करते समय शिष्टाचार बनाए रखें. अगर कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए जाते समय दिल्ली मेट्रो में लोगों से बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर और 'प्रौद्योगिकी संकाय' की इमारत और दिल्ली विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचने के लिए लोक कल्याण मार्ग से विश्वविद्यालय स्टेशन तक के लिए मेट्रो ली.

  • दिल्ली हाईकोर्ट में 'आदिपुरुष' फिल्म पर रोक के लिए हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जनहित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई अब तीन जुलाई को होगी. दिल्ली हाई कोर्ट में दायर अर्जी में कुछ सुधार करने की वजह से शुक्रवार को तय सुनवाई टल गई.

  • सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए चुनिंदा बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 0.3 प्रतिशत तक बढ़ा दी हैं. पांच साल की आरडी के लिए सबसे ज्यादा 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान, आरडी धारकों को मौजूदा 6.2 प्रतिशत के मुकाबले 6.5 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा. डाकघरों में एक साल की सावधि जमा पर अब 6.9 प्रतिशत और दो साल की अवधि के लिए 7 प्रतिशत (6.9 प्रतिशत से अधिक) मिलेगा.

  • भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह पद 17 फरवरी से खाली है जब पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने एक स्टिंग ऑपरेशन के केंद्र में आने के बाद इस्तीफा दे दिया था. बीसीसीआई अधिकारियों ने मुख्य चयनकर्ता का वार्षिक वेतन बढ़ाने के वादे के साथ अगरकर से संपर्क किया, जो वर्तमान में 1 करोड़ रुपये है. इसके बाद अगरकर ने आवेदन करने का फैसला किया और वह आवेदकों की सूची में एकमात्र बड़ा नाम हैं. उन्होंने गुरुवार को आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के रूप में अपनी भूमिका छोड़ दी. दिलचस्प बात यह है कि 2020 में अगरकर ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया था तो बीसीसीआई ने उन्हें नहीं चुना था.

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए 76 फ्लैटों की चाबियां सौंपी. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर में 226 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.

  • केरल पुलिस ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता Nissar Methar के खिलाफ कथित तौर पर एक महिला पत्रकार को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया है. महिला की पहचान पत्रकार के रूप में हुई है.

  • कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली उत्पादन में आई गिरावट की वजह से मई 2023 में आठ प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टरों की ग्रोथ धीमी होकर 4.3 प्रतिशत रह गई. मई 2022 में कोर सेक्टर ग्रोथ 19.3 प्रतिशत थी। वहीं अप्रैल 2023 में प्रमुख इंफ्रा सेक्टरों में ग्रोथ 4.3 प्रतिशत दर्ज की गई. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान इन आठ सेक्टरों की आउटपुट ग्रोथ 4.3 प्रतिशत रह गई। ये एक साल पहले इसी अवधि में 14.3 प्रतिशत रही थी.

  • पाकिस्तानी स्नूकर खिलाड़ी और एशियाई अंडर-21 स्नूकर चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता माजिद अली ने आत्महत्या कर ली. वे 28 साल के थे. माजिद लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे.

  • भारत ने शुक्रवार को एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ईरान को 42-32 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. नौ संस्करणों में भारत का ये आठवां खिताब था. मैच के शुरुआती पांच मिनट में, भारतीय कबड्डी टीम ईरान से हार गई थी.

  • फ्रांस में एक युवक की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद पूरे देश में हिंसा भड़क गई है. गिरफ्तारियों का दौर जारी है. प्रदर्शनकारियों ने देशभर के स्कूलों, टाउन हॉल और पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाया है. अब तक 600 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. 

  • विशाखापत्तनम के बाहरी इलाके अनाकापल्ली के एक प्राइवेट फार्मास्युटिकल लैब में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. पुलिस के मुताबिक, आग अचानक रिएक्टर में विस्फोट के कारण लगी. पुलिस ने कहा, "विस्फोट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है."

  • गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी ऊर्फ जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से फिर झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की याचिका का निस्तारण करते हुए गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी ऊर्फ जीवा की पत्नी से कहा कि अब याचिका पर सुनवाई का कोई औचित्य नही है. इस मामले में कोर्ट पहले ही आदेश जारी कर चुका है.