
मोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अपील लंबित रहने तक राहुल गांधी की दोष सिद्धि पर रोक लगा दी है. अब राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होगी. शुक्रवार को शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा- 'निचली अदालत ने ये साफ नहीं किया कि अधिकतम सजा की जरूरत क्यों थी? जज को अधिकतम सजा की वजह साफ करनी चाहिए थी. गुजरात हाई कोर्ट ने भी इस पर विचार नहीं किया. ये मामला असंज्ञेय कैटेगरी में आता है.' सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि ये भी कहा है कि राहुल गांधी की टिप्पणी गुड टेस्ट में नहीं थी. पब्लिक लाइफ में इस पर सतर्क रहना चहिए. गौरतलब है कि गुजरात हाई कोर्ट ने 'मोदी उपनाम' टिप्पणी पर मानहानि मामले में निचली अदालत की ओर से सुनाई गई सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि एएसआई ने साफ किया है कि पूरा सर्वे बिना किसी खुदाई और संरचना को कोई नुकसान पहुंचाए बिना पूरा किया जाएगा.
हरियाणा सरकार ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) वरुण सिंगला का ट्रांसफर कर दिया. नरेंद्र बिजारनिया को नूंह का एसपी बनाया गया है. नूंह समेत हरियाणा के अन्य हिस्सों में हुई हिंसा से जुड़े मामलों में 176 लोगों को गिरफ्तार करने के अलावा 78 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
असम के कामरूप जिले में रानी वन रेंज के अंतर्गत पानीचंदा क्षेत्र में बिजली के तार की चपेट में आने से एक मादा हाथी और हाथी के 2 बच्चों की मौत हो गई.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए यूनिटेक के पूर्व प्रमोटर संजय चंद्रा की पत्नी प्रीति चंद्रा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ज़मानत दे दी है.
विपक्षी दलों के गठबंधन 'I.N.D.I.A' की अगली बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने की उम्मीद है. सूत्रों का कहना है कि मुंबई की बैठक भी बेंगलुरू में हुई बैठक के फॉर्मेट में ही आयोजित की जाएगी. इस बैठक में भी नेता अगले दिन अपनी मुख्य बैठक से पहले 31 अगस्त को अनौपचारिक बातचीत करेंगे. सूत्र के मुताबिक संभावित आयोजन स्थल पवई में एक होटल होगा. साथ ही एक सितंबर की शाम को संवाददाता सम्मेलन होगा. विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक की मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट की तरफ से संयुक्त रूप से की जा रही है. इन्हें महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तीसरे दल कांग्रेस का समर्थन हासिल है. एमवीए के घटक दल बैठक तय करने के लिए बातचीत कर रहे थे. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी पिछले महीने बेंगलुरु में हुई थी.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को राशि ट्रांसफर की. आज 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है. अब तक 18 लाख लोगों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है.
सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति अनियमितता मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है. अदालत ने सिसौदिया की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को और समय दिया है.
बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों को 7 अगस्त से 11 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने और सरकार के रुख और विधेयकों का समर्थन करने के लिए तीन-लाइन की व्हिप जारी की.
दिल्ली हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर केंद्र, चुनाव आयोग और कई विपक्षी राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है. याचिका में विपक्षी राजनीतिक दलों के द्वारा I.N.D.I.A नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्देश देने की मांग की गई है.
बेंगलुरू के आर्मी सर्विस कोर सेंटर में शुक्रवार को 758 अग्निवीरों ने अपनी पासिंग आउट परेड में मार्च किया. ले जन बी. के. रेप्सवाल ने परेड की सलामी ली और उनका भारतीय सेना में स्वागत किया. परेड के दौरान रंगरूटों ने कई तरह के शारीरिक और सैन्य कौशल का प्रदर्शन किया. परेड में एएससी 'टॉर्नेडो' मोटरसाइकिल टीम भी शामिल थी, जिसने बाइक पर कई करतब दिखाए. इसके बाद करीबी मुकाबले में यूज होने वाली ताइक्वांडो ट्रेनिंग का प्रदर्शन किया गया. इन अग्निवीरों की भर्ती अग्निपथ योजना के तहत हुई थी. जून 2022 में भारत सरकार ने अग्निपथ योजना शुरू की थी. इसका उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों में चार साल के लिए 'अग्निवीर' के तौर पर जवानों की भर्ती करना है.
इंडिगो की फ्लाइट 6E 2433 की पटना हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग हुई. फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. उड़ान के 3 मिनट बाद ही इसके एक इंजन में कुछ खराबी की सूचना मिली. जिसके बाद तुरंत ही फ्लाइट को वापस बुला लिया गया. पटना एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस के शेयरों में तेजी से शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट थम गई और ये करीब एक प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 480 अंकों की तेजी के साथ 65,721 पर और एनएसई का निफ्टी 135 अंकों की तेजी के साथ 19,517 पर बंद हुआ. आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में तेजी रही जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वाहनों के शेयरों में गिरावट रही. एशियाई शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा क्योंकि शंघाई, हांगकांग और टोक्यो में तेजी रही जबकि सियोल में गिरावट रही. ब्रिटेन की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद ज्यादातर यूरोपीय बाजार मुनाफे में कारोबार कर रहे थे जबकि अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,288 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.