
पाकिस्तान के कबाल शहर में संदिग्ध आत्मघाती हमले में आठ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,178 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.16 प्रतिशत पहुंच गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव कोरोना के केसेस की संख्या 65,683 पहुंच गई है.
पीएम मोदी सोमवार को रीवा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 7573 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. पीएम ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा आज ई-ग्राम स्वराज- जीईएम इंटीग्रेटेड पोर्टल का शुभारंभ किया गया है. इससे पंचायतों के माध्यम से होने वाली खरीद की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनेगी. पीएम स्वामित्व योजना के तहत भी देश के 35 लाख ग्रामीण परिवारों को प्रॉपर्टी कार्ड दिए गए. उन्होंने कहा, भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की सामाजिक व्यवस्था को विकसित करना जरूरी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को कर्नाटक के मैसूर में अपने रोड शो से पहले प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. कड़ी सुरक्षा के बीच अमित शाह बीजेपी के दूसरे नेताओं के साथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. इसके बाद अमित शाह ने मैसूर में रोड शो भी किया. रोड शो के दौरान अमित शाह की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को कोलकाता पहुंचे. राज्य सचिवालय 'नबन्ना' में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई. बाद में तीनों नेताओं ने संयुक्त रूप से मीडिया की संबोधित भी किया. ममता बनर्जी ने पिछले महीने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ इसी तरह की बैठकें की थीं. बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, हम सभी पार्टियों को मिलकर 2024 लोकसाभ चुनाव की तैयारी करनी है. सभी पार्टियां आपस में बात चीत करें और आगे का सब तय करें.
कर्नाटक के मैंगलोर में सोमवार तड़के कांग्रेस नेता के. गंगाधर गौड़ा के आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा. आईटी की एक टीम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री के तीन अलग-अलग घरों में सर्वे किया. ये छापेमारी किन वजह से हुई ये अभी साफ नहीं है.
NIA ने UAPA के तहत हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख और आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद अहमद शकील की श्रीनगर संपत्ति कुर्क की.
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार सिंह का शव एक होटल में कमरे में फंदे से लटका मिला. बकौल पुलिस, पहली नजर में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है. एसीपी आकाश कुल्हारी ने बताया कि कमरे में सामान अस्त-व्यस्त मिला है और मामले की जांच की जा रही है.
भारत ने सूडान में फंसे नागरिकों की निकालने के लिए Operation Kaveri शुरू कर दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत के जहाज और विमान भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए तैयार हैं. करीब 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं. वहीं दूसरी तरफ फ्रांस ने हिंसा प्रभावित सूडान से अपने निकासी मिशन के तहत 27 अन्य देशों के नागरिकों के साथ भारतीय नागरिकों को निकाला है. फ्रांसीसी दूतावास ने सोमवार को कहा कि 28 देशों के 388 लोगों को निकाला गया.
पाकिस्तान में जन्मे मशहूर लेखक तारिक फतेह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वो 73 साल के थे. तारिक फतेह की बेटी नताशा ने उनके निधन की पुष्टि की है. कनाडा में रह रहे तारिक फतेह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे.
प्रयागराज में सोमवार को फॉरेंसिक टीम को माफिया अतीक अहमद के गिरे हुए घर से एक चाकू और कई खून के धब्बे मिले. एसपी सत्येंद्र तिवारी ने कहा, 'फॉरेंसिक टीम वहां मौजूद है. उन्होंने सावधानीपूर्वक घर का निरीक्षण किया है. हम खून के धब्बे देख सकते हैं लेकिन बिना जांच के हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते.'
कन्नड़ अभिनेता संपत जे राम 22 अप्रैल को नेलमंगला में अपने घर पर मृत पाए गए. वह 35 वर्ष के थे. रिपोर्टों के अनुसार उनकी मौत आत्महत्या से हुई है. संपत के असामयिक निधन की खबर निर्देशक और अभिनेता राजेश ध्रुव ने साझा की.