scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 17 अगस्त 2023 गुरुवार की बड़ी खबरें

Top News Today: हिमाचल प्रदेश में 14 अगस्त को हुए भूस्खलन के बाद 4 दिन से रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पिछले चार दिन में 71 लोगों की मौत हुई है. एसडीआरएफ, भारतीय सेना, स्थानीय पुलिस और अन्य के कुल 120 जवान मौके पर मौजूद हैं. हिमाचल प्रदेश में 1,841 ट्रांसफार्मर बंद होने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल है. मंडी, शिमला, कुल्लू, जिला सिरमौर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में 1,220 सड़कें बंद हैं.

  • इसरो ने आज चंद्रयान-3 के लैंडिंग मॉड्यूल को प्रोपल्शन मॉड्यूल (पीएम) से सफलतापूर्वक अलग कर दिया है. कल लगभग 4 बजे के लिए नियोजित डीबूस्टिंग पर लैंडिंग मॉड्यूल थोड़ी निचली कक्षा में उतरने के लिए तैयार है. सेपरेशन के बाद लैंडर मॉड्यूल ने प्रोपल्शन मॉड्यूल से कहा- 'थैक्स फॉर द राइड मेट'. 23 अगस्त को चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिश की जाएगी.

  • हिमाचल प्रदेश में 14 अगस्त को हुए भूस्खलन के बाद 4 दिन से रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पिछले चार दिन में 71 लोगों की मौत हुई है. एसडीआरएफ, भारतीय सेना, स्थानीय पुलिस और अन्य के कुल 120 जवान मौके पर मौजूद हैं. हिमाचल प्रदेश में 1,841 ट्रांसफार्मर बंद होने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल है. मंडी, शिमला, कुल्लू, जिला सिरमौर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में 1,220 सड़कें बंद हैं.

  • भाजपा ने मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 21 जबकि 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए पार्टी के 39 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. इन राज्यों में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है.

  • अजय राय को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. मुकुल वासनिक गुजरात कांग्रेस के प्रभारी महासचिव होंगे. रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सुरजेवाला के पास कर्नाटक कांग्रेस के महासचिव का भी प्रभार है.

  • मध्य प्रदेश से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. रेप केस में जेल से रिहा होने के बाद 35 वर्षीय शख्स ने सतना जिले में एक और नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया. आरोपी की पहचान सतना के कृष्णा नगर इलाके के रहने वाले राकेश वर्मा (35) के रूप में हुई है. नाबालिग की हालत गंभीर है और उसे आगे के इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.

  • भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के सदस्यों ने गुरुवार को भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने झंडे, प्रियंका गांधी की तस्वीरें और चूड़ियां ले रखी थीं. हिरासत में लेने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रियंका गांधी के खिलाफ एफआईआर झूठी है और सीएम को वास्तव में राज्य में भ्रष्टाचार में शामिल दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए.

  • बैंकों में जमा लावारिस पैसे की खोज अब आसान होने वाली है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को यूडीजीएएम (UDGAM) वेब पोर्टल लॉन्च किया है. इस वेब पोर्टल के आने से ग्राहकों को अब बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

  • कुकी जनजाति के 10 विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मणिपुर में कुकी-जनजाति बहुल पहाड़ी क्षेत्रों के लिए एक अलग मुख्य सचिव और डीजीपी की मांग की है.

  • अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने न्यूयॉर्क स्थित रेस्टोरेंट सोना (Sona) के साथ अपनी पार्टनरशिप को खत्म करने का फैसला किया है. प्रियंका ने इस रेस्टोरेंट को 2021 में अपने दोस्त मनीष के गोयल के साथ शुरू किया था.

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में हो रहे भूस्खलन के लिए बिहारी आर्किटेक्ट्स को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था, आजकल जो मकान गिर रहे हैं वे स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के मानकों से नहीं गुजरे हैं. राजमिस्त्री जिन्हें मैं 'बिहारी आर्किटेक्ट' कहता हूं, यहां आते हैं और फ्लोर पर फ्लोर बनाते हैं. हमारे पास स्थानीय राजमिस्त्री नहीं हैं. विवाद के बाद "बिहारी आर्किटेक्ट्स" वाली टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा है, मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा. यहां बिहार के लोग भी फंसे हुए थे. मैंने उन्हें हेलीकॉप्टरों से निकलवाया. बिहार के करीब 200 लोग अभी भी यहां फंसे हुए हैं. वे हमारे भाई जैसे हैं. यह हमारी स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की गलती है, वे तो सिर्फ मजदूर हैं."

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राजस्थान चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है. अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान भाजपा प्रदेश संकल्प समिति के संयोजक होंगे. राजस्थान में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

  • सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर-2' ने छठे दिन 32.37 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कुल कमाई 261.35 करोड़ रुपये हो गई. फिल्म के निर्माताओं ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. अनिल शर्मा निर्देशित "गदर टू" 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'गदर-2' तारा सिंह यानि सनी देओल की अपने बेटे चरणजीत सिंह को पाकिस्तानी सेना से छुड़ाने के लिए पाकिस्तान में जाकर धमाल मचाने की कहानी है.

  • 5 लाख रुपये से ज्यादा के सालाना प्रीमियम वाली जीवन बीमा पॉलिसी के नियम बदल गए हैं. नए नियम के मुताबिक बीमा पॉलिसी से मिली रकम को इनकम में जोड़कर टैक्स लगाया जाएगा. आयकर विभाग ने बीमा पॉलिसी से जुड़े ये नए नियम बुधवार को जारी किए हैं.

  • कमजोर वैश्विक बाजारों की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए. अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका और चीन के चौंकाने वाले आर्थिक आंकड़ों ने निवेशकों को चौकन्ना किया. सेंसेक्स 388.40 अंक गिरकर 65,151.02 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 99.75 अंक गिरकर 19,365.25 पर आ गया. रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्पिटैलिटी सेक्टरों में तेजी देखी गई, जबकि आईटी, पावर और टेक्सटाइल शेयरों में गिरावट आई. एशियाई बाज़ारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग में गिरावट रही, जबकि शंघाई में बढ़त देखी गई.