scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 21 सितंबर 2023 गुरुवार की बड़ी खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कावेरी नदी के पानी में अपनी वर्तमान हिस्सेदारी को 5,000 से बढ़ाकर 7,200 क्यूसेक (क्यूबिक फीट प्रति सेकंड) प्रतिदिन करने के तमिलनाडु सरकार के आवेदन पर विचार करने से इनकार कर दिया है.

  • कनाडा हाईकमीशन ने बयान जारी कर कहा है कि भारत में हमारा उच्चायोग और सभी वाणिज्य दूतावास खुले हैं और ग्राहकों को सेवा देना दे रहे हैं. ग्लोबल अफेयर्स कनाडा हमारे मिशनों और कर्मियों की सुरक्षा और संरक्षा की लगातार निगरानी कर रहा है. हम किसी भी घटना पर प्रतिक्रिया देने के लिए एक सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल को फॉलो करते हैं.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे. वे दोपहर करीब 1:30 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. लगभग 3:15 बजे रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान वह पूरे उत्तर प्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.

  • कनाडा में एक और गैंगस्टर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या हो गई है. सुक्खा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. कनाडा में मारे गए गैंगस्टर सुक्खा के खिलाफ पंजाब में 18 एफआईआर दर्ज थी. 

  • जनविरोधी गतिविधियों के बाद बीजद के कुछ विधायकों को निष्कासित कर दिया गया है. इसमें सुधांसु शेखर परिदा, सौम्या रंजन पटनायक के नाम शामिल हैं.

  • सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कावेरी नदी के पानी में अपनी वर्तमान हिस्सेदारी को 5,000 से बढ़ाकर 7,200 क्यूसेक (क्यूबिक फीट प्रति सेकंड) प्रतिदिन करने के तमिलनाडु सरकार के आवेदन पर विचार करने से इनकार कर दिया है.

  • शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भारत सरकार से कनाडा मसले पर जल्द से जल्द हल निकालने को कहा है. उन्होंने कहा, आज भारत और कनाडा के संबंधों जिस तरह के बन गए हैं, इससे बहुत ज्यादा असर भारत के नागरिकों पर पड़ने लगा है क्योंकि कनाडा में सबसे ज्यादा हिन्दुस्तानी रहते हैं, पंजाब के बहुत से लोग वहां हैं. पिछले 2 दिनों में पंजाब में लोग बहुत ज्यादा घबराए हुए हैं.

  • कनाडा में वीजा सेवाओं की मौजूदा स्थिति पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "आप कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों द्वारा सामना किए जा रहे सुरक्षा खतरों से अवगत हैं. इससे उनका सामान्य कामकाज बाधित हो गया है. हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास अस्थायी रूप से वीज़ा आवेदनों पर काम करने में असमर्थ हैं. हम नियमित आधार पर स्थिति की समीक्षा करेंगे.

  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने के बाद भारतीय मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचते दिखे. कनाडा के प्रधानमंत्री संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए न्‍यूयॉर्क में यूएन मुख्‍यालय पहुंचे थे.

  • भारत और कनाडा विवाद के बीच भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए भारतीय वीजा सेवाओं को रद्द कर दिया है. बीएलएस इंडिया वीजा एप्लिकेशन सेंटर ने भारतीय मिशन की ओर से जारी नोटिस के हवाले से कहा है कि कनाडा में भारतीय वीजा से संबंधित सेवाएं अगली सूचना तक  निलंबित कर दी गई हैं. 

  • 'थ्री इडियट्स' में लाइब्रेरियन की भूमिका निभाने वाले एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है. वो हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे. वहां किसी बिल्डिंग से गिरकर उनकी मौत हुई है.

  • कनाडा में खालिस्तान समर्थक की हत्या के बाद पंजाब पुलिस ने पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया है और हर संदिग्ध पर उनकी निगाह है.

  • डीजीसीए ने निरीक्षण के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल में खामियां पाए जाने के बाद एयर इंडिया (Air India) के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है.

  • मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक ने अपने नए लोगो का अनावरण किया है. इसे लेकर मेटा ने कहा, हमारा इरादा फेसबुक लोगो का एक ताजातरन डिजाइन क्रिएट करना था जो ज्यादा प्रभावशाली हो.