scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 7 सितंबर 2023 गुरुवार की बड़ी खबरें

जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने डिली, तिमोर-लेस्ते में एक भारतीय दूतावास स्थापित करने का ऐलान किया है. पीएम के इस फैसले का तिमोर लेस्ते और आसियान सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचे हुए हैं.

  • जी20 के लिए दिल्ली के जहांगीरपुरी, लाल किला, दिल्ली यूनिवर्सिटी का इलाका, आदर्श नगर, मॉडल टाउन समेत आउटर रिंग रोड के इलाकों में पेट्रोलिंग की जा रही है.

  • पश्चिम बंगाल विधानसभा राज्य का स्थापना दिवस मनाने की तारीख तय हो गई है. पोइला बैसाख को ही पश्चिम बंग दिवस के रूप में पालन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कोई समर्थन करे या न करे पोइला बैसाख को ही पश्चिम बंग दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

  • G-20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने मोबाइल पुलिस स्टेशन लॉन्च किया है. आगामी 9 से 10 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. 

  • पश्चिम बंगाल में ममता सरकार द्वारा बनाए गए माइनॉरिटी बोर्ड में उर्दू भाषी सदस्यों के अलावा किसी और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य की अनुपस्थिति से विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस बाबत पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस को चिट्ठी लिखकर मामले की शिकायत की है. ममता सरकार ने 29 अगस्त को इस बोर्ड का गठन किया था.जिसका नाम माइनॉरिटी वोकेशनल डेवलपमेंट बोर्ड रखा गया.

  • जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने डिली, तिमोर-लेस्ते में एक भारतीय दूतावास स्थापित करने का ऐलान किया है. पीएम के इस फैसले का तिमोर लेस्ते और आसियान सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले भारतीय प्रवासी के सदस्यों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता गए थे. 

  • दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी महिला के चरित्र पर लांछन लगाने से ज्यादा क्रूरता कुछ और नहीं हो सकती. महिला के अनुसार उसके पति ने उसपर एक रिश्तेदार से अवैध संबंध का आरोप लगाया था. अदालत ने तलाक के मामले में दंपति के पिछले 27 वर्षों से अलग-अलग रहने का जिक्र करते हुए क्रूरता और परित्याग के आधार पर तलाक का फैसला सुनाते हुए ये बातें कहीं.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं. देशभर में आज बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है.

  • इसरो ने भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल 1 द्वारा ली गई सेल्फी ट्विटर पर शेयर की है. आदित्य एल 1 धरती और चंद्रमा की तस्वीर भी खींची है.

  • जापान ने मून लैंडर चांद के लिए लॉन्च किया है. 7 सितंबर को जापान के स्थानीय समयानुसार सुबह 8.42 बजे इसे लॉन्च किया गया. मौसम में खराबी के कारण इसे मूल समय से 10 दिन बाद लॉन्च किया जा रहा है. अगर सबकुछ सही गया तो लगभग चार महीने बाद 'स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून' (SLIM) चांद पर उतरेगा.

  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान रियल टाइम के ट्रैफिक अपडेट के लिए अपना G20 वर्चुअल हेल्प डेस्क पेश किया है. इस लिंक (http://traffic.delhipolice.gov.in/dtpg20info) पर क्लिक करके इसे एक्सेस किया जा सकता है.