scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 1 अगस्त 2023 मंगलवार की बड़ी खबरें

नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम ने नूंह हिंसा पर अनिल विज और अन्य अधिकारियों संग बैठक की है.

हरियाणा का नूंह हरियाणा का नूंह

 

  • हरियाणा के नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा के बीच जनता से शांति बनाए रखने की अपील के बीच पुलिस ने झज्जर जिले में फ्लैग मार्च किया. नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को नूंह में कर्फ्यू लगा दिया, जहां सोमवार को दो होम गार्डों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिंसा सोची समझी साजिश के तहत की गई. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम ने नूंह हिंसा पर अनिल विज और अन्य अधिकारियों संग बैठक की है.

  • बिहार में जातीय जनगणना जारी रहेगी. पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार के जाति आधारित सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है. कोर्ट का फैसला आने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- हमारी सरकार के जाति आधारित सर्वे से प्रामाणिक, विश्वसनीय और वैज्ञानिक आँकड़े प्राप्त होंगे. इससे अतिपिछड़े, पिछड़े तथा सभी वर्गों के गरीबों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा. जातीय गणना आर्थिक न्याय की दिशा में बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा. हमारी माँग है कि केंद्र सरकार जातीय गणना करवाए'.

  • पीएम नरेंद्र मोदी को पुणे में मंगलवार को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री ने यह पुरस्कार देश के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित करते हुए पुरस्कार राशि को नमामि गंगे प्रोजेक्ट को दान कर दिया. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा- 'लोकमान्य तिलक नेशनल अवार्ड मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. लोकमान्य तिलक भारत के स्वतंत्रता संग्राम के 'तिलक' हैं. अंग्रेजों ने धारणा बनाई थी कि भारत की आस्था, संस्कृति और मान्यताएं पिछड़ेपन का प्रतीक हैं. लेकिन तिलक जी ने इसे भी गलत साबित किया. इसलिए भारत के जनमानस ने न केवल तिलक जी को लोकमान्यता दी, बल्कि लोकमान्य का खिताब भी दिया. स्वयं महात्मा गांधी ने उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता कहा था.' इस दौरान पीएम मोदी और शरद पवार एक मंच पर साथ नजर आए. इससे पहले प्रधानमंत्री ने पुणे स्थित श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर में दर्शन-पूजन किया. मोदी ने पुणे मेट्रो की सिविल कोर्ट-फुगेवाड़ी और रूबी हॉल क्लिनिक-गारवेयर लाइन को हरी झंडी भी दिखाई.

  • ISRO ने मंगलवार को कहा कि चंद्रयान-3 पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकल गया है और अब चंद्रमा की ओर बढ़ रहा है. अंतरिक्ष यान को पृथ्वी की कक्षा से ऊपर उठाकर चंद्रमा की ओर बढ़ाने की प्रक्रिया को मंगलवार तड़के अंजाम दिया गया. इससे चंद्रयान-3 पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकलकर ‘ट्रांसलूनर’ कक्षा में चला गया और चंद्रमा की कक्षा की ओर बढ़ने लगा. उसे अब चंद्रमा की कक्षा तक पहुंचने में करीब पांच दिन लगेंगे. चंद्रयान-थ्री को 14 जुलाई को प्रक्षेपित किए जाने के बाद से उसे कक्षा में ऊपर उठाने की प्रक्रिया को पांच बार सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. इसरो के पूर्व प्रमुख जी. माधवन नायर ने सफल ऑपरेशन के लिए इसरो वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी.

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली की एक अदालत से राहत नहीं मिली. मामला केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से अशोक गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले में अदालत द्वारा जारी समन को चुनौती देने का है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने गहलोत को जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हालांकि कोर्ट ने सीएम गहलोत को आंशिक राहत देते हुए उन्हें वर्चुअली पेश होने की इजाज़त दी है. कोर्ट ने अशोक गहलोत को 6 जुलाई को समन जारी कर 7 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया था.

  • मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आठ से 10 अगस्त तक चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 अगस्त को चर्चा पर जवाब देंगे. मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के विरोध के बाद लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सदस्यों तख्तियां दिखाते हुए नारे लगाना शुरू कर दिए। उनमें से कुछ सदन के वेल में आ गए जबकि कुछ अध्यक्ष की कुर्सी के पास तख्तियां लेकर खड़े थे। ये सभी मणिपुर मुद्दे को उठाने की मांग कर रहे थे. स्पीकर ओम बिरला ने विरोध कर रहे सदस्यों से कहा कि उन्हें मुद्दे उठाने के लिए समय दिया जाएगा. 20 जुलाई को मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से मणिपुर हिंसा पर विरोध प्रदर्शन लोकसभा की कार्यवाही को बाधित कर रहा है.

  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को भारत प्रत्यर्पित किया गया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP एच.जी.एस. धालीवाल ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम मंगलवार को सचिन बिश्नोई को अज़रबैजान के बाकू से दिल्ली लेकर आई. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दो दिन बाद सचिन बिश्नोई ने एक न्यूज चैनल को कॉल करके गोली लगने की जिम्मेदारी ली थी. गैंगस्टर सचिन तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. मई 2022 में सिंगर सिद्धू मूसेवाल की हत्या हुई थी.

  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल के आवास और कई अन्य स्थानों पर तलाशी ली. राजस्‍व खुफिया न‍िदेशालय (DRI) मामले की जानकारी लेने के बाद ईडी ने हीरो मोटोकॉर्प के अध्‍यक्ष पवन मुंजाल के आवास पर छापेमारी की है. गौरतलब है कि DRI ने हाल ही में पवन मुंजाल के एक करीबी सहयोगी को अघोषित विदेशी मुद्रा के एक मामले में पकड़ा था.

  • आगामी 3 से 12 अगस्त तक होने वाली एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय हॉकी टीम चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंची. भारतीय टीम स्पेन से सीधा चेन्नई पहुंची.  भारतीय टीम ने स्पेनिश हॉकी महासंघ की 100वीं वर्षगांठ  पर चार देशों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लिया था. भारत ने टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले तीसरे-चौथे स्थान के मैच में मौजूदा एफआईएच हॉकी प्रो लीग चैंपियन नीदरलैंड को दो-एक से हराया. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अलावा चीन, पाकिस्तान, जापान, दक्षिण कोरिया और मलेशिया हिस्सा लेंगे. चेन्नई ने आखिरी बार 2007 में टॉप लेवल हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। 2007 में  भारत मलेशिया को सात-दो से हराकर एशिया कप चैंपियन बना था.

  • पाकिस्तान की हॉकी टीम गुरुवार से चेन्नई में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए मंगलवार को अटारी वाघा बॉर्डर से भारत पहुंची. पाकिस्तान की टीम सड़क के रास्ते अमृतसर पहुंचने के बाद विमान से चेन्नई के लिए रवाना होगी. चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और पाकिस्तान की टीम हिस्सा लेंगी. पाकिस्तान के मुख्य कोच मुहम्मद सकलैन ने टीम के गर्मजोशी से हुए स्वागत पर सीमा अधिकारियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच से रिश्ते और मजबूत होंगे. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच नौ अगस्त को खेला जाएगा.

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार तड़के नई दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे. राहुल ने मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से सब्जियों की बढ़ी कीमतों के संबंध में भी बात की.

  • ज्यादातर होटलों और रेस्तरां में इस्तेमाल की जाने वाली कमर्शियल एलपीजी की कीमत में मंगलवार से 100 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,680 रुपये है. अप्रैल से लेकर पिछले चार महीनों से कमर्शियल एलपीजी के दाम में लगातार गिरावट हो रही है. इससे कमर्शियल एलपीजी के 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 346.5 रुपये कम हो गई है. घरेलू एलपीजी की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में 1,103 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर रही. घरेलू एलपीजी दर में आखिरी बार बदलाव एक मार्च को किया गया था, जब इसमें 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों में बदलाव करती हैं.

  • रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि 2,000 रुपये कीमत के करीब 88 प्रतिशत नोट 31 जुलाई तक बैंकों में वापस आ चुके हैं. रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों से मिली जानकारी से पता चलता है कि 31 जुलाई तक 2,000 रुपये के कुल 3.14 लाख करोड़ रुपये कीमत के नोट चलन से वापस आ चुके हैं. आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। लोगों से 30 सितंबर तक ये नोट बैंकों में जमा करने या बदलने की सुविधा दी गई है. इसी क्रम में 31 जुलाई तक 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. अब 2,000 रुपये के सिर्फ 42,000 करोड़ रुपये कीमत के नोट ही चलन में मौजूद हैं. आरबीआई ने जब इन नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी, तब 3.56 लाख करोड़ रुपये कीमत के नोट चलन में थे। पिछले 31 मार्च को इन नोटों की कीमत 3.62 लाख करोड़ रुपये थी